राजनांदगांव

जिला स्तरीय अपीलीय समिति गठित
09-Mar-2024 4:25 PM
जिला स्तरीय अपीलीय समिति गठित

राजनांदगांव, 9 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जब्त नगदी एवं अन्य वस्तुओं के प्रकरणों में परीक्षण व जांच कर आवश्यक निर्णय लेने हेतु जिला स्तरीय अपीलीय समिति (निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण) का गठन किया है। समिति में जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह को अध्यक्ष, अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी (निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण) इंदिरा नवीन सिंह को संयोजक एवं वरिष्ठ कोषालय अधिकारी दिलीप कुमार सिंह को सदस्य बनाया गया है। 

जिला स्तरीय अपीलीय समिति (निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण) द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6-राजनांदगांव अंतर्गत स्थैतिक नगरानी दल (एसएसटी), उडऩदस्ता दल (एफएसटी), पुलिस एवं अन्य क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जब्त की गई नगदी एवं अन्य वस्तुओं को रिलीज करने के संबंध में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर जारी अनुदेशों का सारसंग्रह जनवरी 2024 के मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news