राजनांदगांव

सिरपुर देवरी में अंतरराज्यीय सीमा बैठक
09-Mar-2024 4:47 PM
सिरपुर देवरी में  अंतरराज्यीय सीमा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मार्च।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को देखते प्रत्येक स्तर पर व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसे ध्यान में रखते जिले के सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र के देवरी तहसील के सिरपुर में गोंदिया जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राजनांदगांव जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक त्रिलोकी बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा एवं तहसीलदारगण उपस्थित थे।

अंतरराज्यीय सीमा की इस बैठक में दोनों राज्यों के जिला अधिकारियों ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ पूरी सजगता एवं सावधानी के साथ निर्वाचन के सभी कार्य करने पर जोर दिया। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि दोनों राज्यों के जिला अधिकारीगण विशेष रूप से समन्वय बनाकर कार्य करेंगे तथा सीमा पर चाकचौबंद जांच व्यवस्था कायम रखी जाएगी।

ताकि किसी भी प्रकार की अवाक्षनीय वस्तुओं का अवैध परिवहन नहीं हो सके। बैठक में सीमा पर मादक पदार्थों एवं शराब के अवैध परिवहन नहीं होने पाए इसके लिए विशेष रूप से टीम बनाकर निगरानी की जाएगी। अवैध परिवहन वाले मादक पदार्थों एवं शराब आदि को तत्काल जब्त कर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जांच चौकियां भी स्थापित की जाएगी, जो चौबीस घंटे सक्रिय रहकर कार्य संपादित करेंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news