कोण्डागांव

घर के बाहर सो रहे ग्रामीणों पर लकड़बग्घे ने किया हमला, 3 घायल
09-Mar-2024 9:20 PM
घर के बाहर सो रहे ग्रामीणों पर लकड़बग्घे ने किया हमला, 3 घायल

कोण्डागांव /जगदलपुर, 9 मार्च। कोण्डागांव जिले के  अंतर्गत विकासखंड माकड़ी में देर रात को एक लकड़बग्घे के द्वारा  अलग-अलग गांव में रहने वाले तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद तीनों ग्रामीणों को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। इसके अलावा विकासखंड विश्रामपुरी में भी इसी तरह घर के बाहर सो रहे 2 ग्रामीणों पर भी लकड़बग्घा के हमले से घायल होने की बात सामने आई है। सभी का उपचार स्थानीय अस्पताल में ही किया जा रहा है।

मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि विकासखंड माकड़ी में कुछ दिनों से लकड़बग्घा दिखाई दे रहा है, जिसके बाद से गाँव में लकड़बग्घे का आतंक भी दिखाई दे रहा है। तितरावंड गांव में लीलाबाई पति हीरामंत सलाम के ऊपर लकड़बग्घा ने हमला करते हुए घायल कर दिया है।

इसी तरह माकड़ी गांव के ही हल्दा गांव के रूपांतिन पति कोमल यादव भी लकड़बग्घे के हमले से घायल हो गई हैं। इन दो महिलाओं के अलावा माकड़ी के उल्लेरा गांव निवासी राम प्रसाद मरकाम को भी लकड़बग्घे ने अपना शिकार बनाया है। घर के बाहर सो रहे इन ग्रामीणों की आवाज को सुनने के बाद परिजन बाहर आये, जहाँ घायलों को  जिला अस्पताल ले जाया गया है।

 ग्रामीणों के ऊपर हुए हमले से गाँव में दहशत देखी जा रही है। गाँव के लोग डर के चलते शाम होते ही बच्चों तक को बाहर निकलने नहीं दे रहे हंै, वहीं गाँव के ही कुछ लोगों के द्वारा ग्रामीणों के इस भय को दूर करने के लिए वन विभाग के साथ मिलकर लकड़बग्घे की तालाश भी कर रहे हैं। फिलहाल घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news