कोण्डागांव

उम्मीद संस्था ने महिला सफाईकर्मी और स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान
09-Mar-2024 9:24 PM
उम्मीद संस्था ने महिला सफाईकर्मी और स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

फरसगांव/केशकाल, 9 मार्च। महिला दिवस पर नगर पंचायत फरसगांव की महिला सफाई कर्मी और स्वच्छता दीदियों का स्थानीय रेस्ट हाउस में उम्मीद सामाजिक संस्था ने  शॉल श्रीफल से सम्मानित करते हुए उपहार भी दिया।

सम्मान पश्चात महाशिवरात्रि पर्व पर उन्हें 35 किलो दूर केशकाल के गोबराहीन शिव धाम में शिवलिंग दर्शन के लिए दो बोलेरो वाहन में रवाना भी किया, वहीं स्वच्छता दीदियों ने भी उम्मीद संस्था के सम्मान और शिव धाम भेजने के लिए धन्यवाद दिया।

उम्मीद संस्था के सदस्यों ने नगर की स्वच्छता दीदीयों को बधाई देते हुए कहा कि इन स्वच्छता दीदी नगर की सफाई अभियान से जुड़ कर नगर के सभी वार्डों में नियमित रूप से कचरा ठेला और रिक्शा में लेकर अपना काम बखूबी निभा रही हैं। स्वच्छता बहनों का कार्य सराहनीय हैं और ऐसी महिलाएं  महिला दिवस पर सम्मान करने योग्य है। क्योंकि आज इन्हीं सफाई कर्मचारियों और स्वच्छता दीदियों के चलते फरसगांव नगर पँचायत क्षेत्र में यहां वहां फैले हुए कचरा तथा गंदगी से काफी हद तक निजात पाया जा चुका है, यूं तो स्वच्छता दीदी नगर पंचायत के नियमित कर्मचारी न होकर ठेका कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहे हैं इनके गंभीरतापूर्वक किए जा रहे कार्य की सराहना सभी को करनी चाहिए ।

 इस दौरान उम्मीद संस्था के सदस्य फिऱोज मेमन, डिक्की जायसवाल, भरत भारद्वाज, जैन पाल, चंदन नाइक, रामकुमार भारद्वाज, कमल साहू, हरीश साहू, प्रकाश पांडे, दीपेंद्र यादव, रोहित बैध, देवराज प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news