राजनांदगांव

बाइक चोरी का आरोपी पकड़ाया
10-Mar-2024 2:41 PM
बाइक चोरी का आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 मार्च।
मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस और सायबर सेल की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटर साइकिल जब्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार कामठी लाइन निवासी मुकेश लोहिया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करते बताया कि 3 मार्च को 10 से 1 बजे के मध्य स्टेट बैंक मुख्य शाखा कामठी लाईन में मकान के बाजू गली में अपनी मोटर साइकिल कीमती 25 हजार को खड़ी कर घर चला गया था। 01 बजे देखा तो नहीं था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाना बताया। रिपोर्ट पर  अप. क्र. 153/24 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। एसपी मोहित गर्ग के निर्देश एवं एएसपी राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक  अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में तत्काल थाना कोतवाली से पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगांव के संयुक्त टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु घटनास्थल रवाना  कर आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।  

फुटेज में मिले क्लू के आधार पर मुखबिर की सूचना पर आरोपी सोहन ठाकुर  निवासी ग्राम भेडी थाना डौंडी लोहारा जिला बालोद को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। जिसके कब्जे से मोटर साइकिल को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का थाना डौंडी लोहारा जिला बालोद में पूर्व अपराधिक रिकार्ड अप. क्र. 140/22 धारा 354 भादवि दर्ज होने एवं आदतन अपराधी होने से 9 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news