राजनांदगांव

7 दिन के भीतर डिमांड तैयार कर करें वसूली
10-Mar-2024 3:25 PM
7 दिन के भीतर डिमांड तैयार कर करें वसूली

 आयुक्त ने करों का भुगतान करने करदाताओं को दी समझाईश 

राजनांदगांव, 10 मार्च। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता वित्तीय वर्ष की समाप्ति को ध्यान में रखते राजस्व वसूली के लिए  स्थल पर जाकर बकाया करों का भुगतान करने करदाताओं को समझाईस दे रहे है। निरीक्षण की कड़ी में उनके द्वारा शनिवार को निगम अधिकारियों के साथ वार्ड नं. 14 टांकापारा क्षेत्र एवं वार्ड नं. 15 बल्देवबाग क्षेत्र मेें पैदल भ्रमण कर उक्त क्षेत्र के प्रमुख होटलों तथा अपार्टमेंट में पहुंचकर राजस्व वसूली के डिमांड पंजी देख कम डिमांड पर नाराजगी  व्यक्त करते संबंधित राजस्व उप निरीक्षणक व सहायक राजस्व निरीक्षक को नोटिस जारी करने तथा 7 दिवस के भीतर पुनरीक्षित डिमांड तैयार कर वसूली करने राजस्व अधिकारी दीपक अग्रवाल को निर्देशित किया।

आयुक्त गुप्ता सर्वप्रथम वार्ड नं. 14 स्थित होटल कवर पैलेस, पंचशील होटल तथा होटल रैलिस में पहुंचकर  बकाया राजस्व की जानकारी ली। उन्होंने होटल में नल कनेक्शन, कमरों की संख्या व रेस्टोरेन्ट के संबंध में संबंधित मैनेजर से जानकारी ली। 

जानकारी अनुसार उनके द्वारा डिमांड पंजी मिलान किया गया। शासन नियमानुसार डिमांड पंजी कम पाया गया, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते संबंधित सहायक राजस्व निरीक्षक व राजस्व उप निरीक्षक को नोटिस जारी करने राजस्व अधिकारी दीपक अग्रवाल को निर्देश देते 7 दिवस के भीतर पुनरीक्षित डिमांड तैयार कर वसूली करने कहा। उन्होंने कहा कि अंतर की राशि अधिभार सहित वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होंने वार्ड नं. 15 में साहू अपार्टमेंट में नल कनेक्शन की जानकारी लेकर कनेक्शन के आधार पर जलकर अधिभार सहित वसूली करने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में इस प्रकार की लापरवाही न हो वरन संबधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  उनके द्वारा बल्देवबाग में सरिता देवी बृजमोहन अग्रवाल के घर से 17 हजार का सम्पत्तिकर का चेक लिया गया।

आयुक्त गुप्ता स्टेशन के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर दुरूस्त कर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने संचालक को निर्देश दिए। उनके द्वारा होटल के किचन का निरीक्षण कर साफ -सफाई के संबंध में जानकारी ली। साथ ही मोहबे नर्सिंग होम में साफ -सफाई  का जायजा लिया गया तथा चल रहे निर्माण कार्य देख भवन अनुज्ञा के अनुसार निर्माण चेक करने तकनीकी  अधिकारी को निर्देशित करते कहा कि अतिरिक्त निर्माण पर जुर्माना वसूले।

एसएलआरएम में कचरा पृथककरण की जानकारी लेकर घर में ही कचरा पृथककरण करने तथा नियमित यूजर चार्ज वसूली के निर्देश दिए।  नाली निर्माण, वैष्णव समाज भवन निर्माण तथा स्टेड स्कूल में खेल मैदान निर्माण कार्य का जायजा लेकर निर्माण के संबंध में जानकारी ली। 

कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके ने बताया कि राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 45 लाख की लागत से खेल मैदान निर्माण किया जा रहा है। जिसके तहत चेंजिंग  रूम का निर्माण हो चुका है, अन्य कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 20 लाख की लागत से  वैष्णव समाज के लिए भवन निर्माण किया जा रहा है।

प्लींथ का कार्य जारी है। आयुक्त ने कहा कि कार्य में तेजी लाएं तथा समय सीमा में निर्माण पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान सतीश मसीह, प्रणय मेश्राम, डाकेश्वर कर्ष, राजेश मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव, देवेश साहू, कीर्तन साहू, दिलीप गिरी  तथा राजस्व अमला उपस्थित था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news