राजनांदगांव

शा. नर्सिंग महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम आयोजित
11-Mar-2024 1:44 PM
शा. नर्सिंग महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 मार्च। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय राजनांदगांव में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग चतुर्थ सेमेस्टर के छात्राओं के मध्य शत-प्रतिशत मतदान से बनेगा सुदृढ़ लोकतंत्र विषय पर वाद-प्रतिवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और अपने विचार व्यक्त किए। स्वीप नोडल अधिकारी बसंती चक्रवर्ती ने मतदान के लिए महिलाओं के उतरदायित्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्राचार्य ममता नायक, कैंपस एंबेसडर रानी गुप्ता, गरिमा साहू एवं छात्राओं को सशक्त लोकतंत्र के लिए शपथ दिलाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news