कोण्डागांव

शिक्षक एलबी संवर्ग की पहली प्राथमिकता प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना की मांग
11-Mar-2024 9:59 PM
शिक्षक एलबी संवर्ग की पहली प्राथमिकता प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना की मांग

सीजीटीए प्रदेश मंत्री बनने पर अखिलेश को बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 11 मार्च। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला  कोण्डागांव के प्रांतीय निर्णयानुसार 10 मार्च  को  बी.आर.सी. भवन कोण्डागांव में संकुल, विकासखंड, जिला एवं प्रांतीय पदाधिकारियों  सहित सदस्यों की  बैठक आयोजित की गई ।

बैठक में जिला संयोजक अखिलेश राय को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर संघ पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु शुभकामनाएं दी । जिला स्तरीय बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एकमत से निर्णय लिया कि शिक्षक एलबी संवर्ग को एकजुट होकर  प्रथम नियुक्ति से सेवा की गणना करने हेतु शासन प्रशासन से पूरजोर ढ़ंग से मांग की जाएगी ।

 प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन देने, पेंशन हेतु 30 वर्ष की सेवा के स्थान पर केंद्र, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड की तरह 30 वर्ष की जगह 20 वर्ष करने, सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने,  क्रमोन्नति वेतनमान पूर्व सेवा के आधार पर निर्धारित करने, प्राचार्य के पद पर एल बी संवर्ग के व्याख्याता को पदोन्नति करने, व्याख्याता, शिक्षक व प्रधान पाठक मिडिल, प्रायमरी के सभी रिक्त पदों पर शीघ्र वरिष्ठता का निर्धारण एवं पदोन्नति करने, केन्द्र के समान लंबित 8 त्न महंगाई भत्ता देय तिथि से एरियर्स सहित देने, छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को कैशलेश इलाज की सुविधा प्रदान कराने, दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को पेंशन, ग्रेच्युटी, जीआईएस, अर्जित अवकाश नगदीकरण का भुगतान करने मांग सहित विकास खंडवार संघ की बैठक कर सदस्यता अभियान प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।

  बैठक में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह प्रदेश सहसचिव चंद्रकांत ठाकुर, प्रदेश संगठन मंत्री नीलम श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री अखिलेश राय,  मालती ध्रुव,  संजय कुमार राठौर उपस्थित रहे ।     

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news