कोण्डागांव

सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ी समूह की महिलाएं
11-Mar-2024 10:03 PM
सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ी समूह की महिलाएं

 उत्कृष्ट कार्य करने वाली लखपति दीदियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 11 मार्च। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूसा नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम में भाग लेते हुए देश भर की महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों को संबोधित किया।

 इस अवसर पर कोण्डागांव के जिला पंचायत स्थित सभाकक्ष से स्वसहायता समूह की महिलाओं ने वर्चुअली भाग लिया। सभी ने प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुनकर प्रेरणा ग्रहण करते हुए आजीविका कार्यों के नये नये तरीकों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विकासखण्डों के 20 संकुल संगठनों के भीतर आने वाली स्वसहायता समूह की सदस्यों को लखपति दीदी बनने एवं आजीविका के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 32487 समूह सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ नीलम टोप्पो, जिल मिशन प्रबंधक विनय सिंह सहित बड़ी संख्या में लखपति दीदियां उपस्थित रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news