दुर्ग

बहन की मृत्यु बाद यूपीआई से खाली कर दिया बैंक
14-Mar-2024 4:43 PM
बहन की मृत्यु बाद यूपीआई से खाली कर दिया बैंक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 14 मार्च। हुडको निवासी महिला की मृत्यु के बाद उसकी बहन ने बेटे की मदद से बैंक खाता से 1 लाख 1 हजार रूपये निकाल लिए हैं। जिसकी जानकारी होने पर मृतका के पति अरुण चक्रवर्ती ने भिलाई नगर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है।

आमदी नगर हुडको निवासी 55 वर्षीय अरुण चक्रवर्ती ने अपनी साली वंदना मिश्रा एवं उसका बेटा रजत पर आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी की मृत्यु उपरांत उनकी जानकारी के बगैर बैंक खाते से यूपीआई के माध्यम से कुल 1 लाख 1 हजार 1 रुपये निकालकर धोखाधड़ी की है।

पुलिस ने बताया कि अर्चना चक्रवर्ती की मृत्यु जुलाई 2023 को कैंसर से रायपुर हस्पिटल में हो गयी थी। अर्चना का केनरा बैंक सेक्टर-6 भिलाई में खाता था। बीमारी के समय उनका मोबाइल अर्चना की माता निभा हजारा के पास था। यह मोबाइल उनके बैंक के खाते से जुड़ा हुआ था। छोटी बहन वंदना ने अर्चना की मृत्यु के तीन दिन बाद 16 जुलाई से 19 जुलाई 2023 तक यूपीआई के माध्यम से रूपये निकाल अपने बेटे रजत के खाते में शिफ्ट कर लिया। पुलिस ने अवधपुरी रिसाली निवासी वंदना और रजत के खिलाफ धारा 34 और 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news