राजनांदगांव

मतदान करना अधिकार ही नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य है
22-Mar-2024 2:49 PM
मतदान करना अधिकार ही नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मार्च।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल बुधवार को डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्रा विद्यालय बसंतपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह उपस्थित थी। लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान करने मतदाताओं को जागरूक करने  महिलाओं के बीच रंगोली, मेहंदी, पोस्टर एवं कुर्सीदौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। 

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले में शत-प्रतिशत मतदान करने सभी को शपथ दिलाया। कलेक्टर ने बच्चों द्वारा मतदान के अधिकार एवं मतदान के महत्व के संबंध में बनाए गए रंगोली की तारीफ की। उन्होंने बच्चों को लोकसभा निर्वाचन में अपने और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को मताधिकार का प्रयोग करने प्रेरित किया। कलेक्टर ने कहा कि मतदान करना अधिकार ही नहीं, बल्कि हमारा कर्तव्य है, इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में जाकर मतदान अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान करने जो व्यक्ति बूथ तक जाने में सक्षम नहीं है, उनके लिए होम वोटिंग की सुविधा भी दी गई है। उन्होंने कहा कि हमें अपने साथ अपने परिवार, आसपास के लोगों को मतदान प्रेरित करना चाहिए और उन्हें मतदान के महत्व के संबंध में भी बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट के महत्व है। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया। 

जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम रहता है। इसके लिए नागरिकों को मतदान के महत्व के संबंध में जानकारी देना है और उन्हें प्रेरित करना है कि वे मतदान के दिन मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। 

उन्होंने महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने आसपास के लोगों को प्रेरित करने कहा। उन्होंने कहा कि संसदीय निर्वाचन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इसके लिए शत-प्रतिशत मतदान करना है। उन्होंने अपने साथ अपने परिवार, पड़ौसी, मोहल्ले एवं कॉलोनी वालों को मतदान के लिए प्रेरित करने कहा। जिससे जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो सके।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत लगभग 300 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने रंगोली, मेहंदी, नारा लेखन सहित विभिन्न गतिविधियों द्वारा मतदाताओं को मतदान हेतु अपील किया।  

इस अवसर पर एसडीएम अतुल विश्वकर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल, कार्यक्रम अधिकारी गुरूप्रीत कौर, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप रश्मि सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news