सारंगढ़-बिलाईगढ़

सडक़ जर्जर, एक माह में नहीं बनने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
29-Mar-2024 9:10 PM
सडक़ जर्जर, एक माह में नहीं बनने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 29 मार्च। कुटेला के नागरिकों अरूण यादव गुड्डू, अरूण यादव,शांति प्रसाद सहित अन्य कई ग्रामीणों ने कलेक्टर को बिलासपुर मुख्य मार्ग से कुटेला मार्ग को बनाने ज्ञापन दिया है।

ज्ञात हो कि उक्त कुटेला मार्ग अत्यंत ही जर्जर हो गया है। मामला सारंगढ़ नगरपालिका वार्ड क्रमांक 01 का है जिसमें बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं, जबकि इसी के पास एसपी कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला उपजेल अन्य आवाजाही है, जिसमें वाहन तो दूर की बात है पैदल चलना भी दूभर हो गया  है।

इस संबंध में पूर्व में कई बार कलेक्टर सहित संबंधित विभाग को भी ज्ञापन व जनदर्शन में भी आवेदन दिया गया है, परंतु आज पर्यंत तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।

इसी के मद्देनजर उक्त नागरिकों ने पुन: कलेक्टर को ज्ञापन दिया है तथा ज्ञापन में उक्त सडक़ को एक माह के भीतर बनवाने अन्यथा आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दिया गया है, वहीं उक्त नागरिकों ने बताया कि कलेक्टर धर्मेश साहू ने उक्त जर्जर सडक़ को शीघ ही बनवाने आवश्यक पहल करने की बात भी कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news