बलौदा बाजार

मकान टैक्स जमा करने रविवार को भी खुले रहेंगे नपा और नपं के कार्यालय
30-Mar-2024 9:17 PM
मकान टैक्स जमा करने रविवार को भी खुले रहेंगे नपा और नपं के कार्यालय

बलौदाबाजार, 30 मार्च। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत निवासरत करदाताओं के लिए वित्तीय वर्ष 2023 24 समाप्त होने को है व माह के अंत में शनिवार एवं रविवार को भी कार्यालय खुला रहेगा।

 नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल ने अपील करते हुए कहा कि नगर के विकास में करो की अदायगी आवश्यक है व इससे आम जनता का वित्तीय भार भी काम होता है। सभी सहयोग करें इस अवधि में नगर वासी अपने पूर्व में बकाया करो के साथ-साथ वर्तमान वर्ष का सेमेकितकर संपत्तिकर जल कर एवं दुकान किराया की राशि जमा कर सकते हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरोद्र भाई द्वारा राजस्व विभाग को निर्देशित कर वित्तीय वर्ष के अंत में 30 मार्च शनिवार एवं 31 रविवार पड़ रहा है। इस अवधि में भी नगर में निवासरत करदाताओं के करो को जमा किया जाएगा।

 प्रभारी राजस्व उप निरीक्षक प्रसुन शर्मा ने सभी से समय पर कर भुगतारन  करने आवश्यक मुनादी की है। शनिवार एवं रविवार को भी करो का भुगतान कार्यालय नगर पालिका राजस्व शाखा में कर सकते हैं। अन्यथा वित्तीय वर्ष समाप्ति पश्चात अनावश्यक 6.5 फीसदी अधिक भार का बोझ आम जनता का वहन करना पड़ता है। अत: जिससे सेमेकितकर संपत्तिकर जलकर एवं दुकान की किराया की राशि जमा नहीं किए हैं वे जमा कर सकते हैं। इस हेतु कार्यालय नगर पालिका खुला रहेगा।

माह के अंत में शनिवार एवं रविवार को भी कार्यालय खुला रहेगा। नगर पालिका चित्तावर जायसवाल ने अपील करते हुए कहा कि नगर के विकास में करो कि अदायगी आवश्यक है व इससे आम जनता का वित्तीय भार भी काम होता है। सभी सहयोग करें इस अवधि में नगर वासी अपने पूर्व में बकाया करो के साथ-साथ वर्तमान में का सेमेकितकर संपत्ति कर जल कर व दुकान किराया की राशि जमा कर सकते हैं।मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरोद्र भोई द्वारा राजस्व विभाग को निर्देशित कर वित्तीय व वित्तीय वर्ष के अंत में 30 वर्ष शनिवार एवं 31 मार्च रविवार को पड़ रहा है। इस अवधि में भी नगर में निवास रद्द कर दाताओं के करो को जमा किया जावेगा। प्रभारी राजस्व उप निरीक्षक प्रश्न शर्मा ने सभी से समय पर कर भुगतान करने आवश्यक मुनादी  शनिवार एवं रविवार को भी करो का भुगतान कार्यालय नगर पालिका राजस्व शाखा में कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news