सारंगढ़-बिलाईगढ़

राजनीति में मेरे परिवार का अहम योगदान रहा, आपके सहयोग की आकांक्षी- मेनका
31-Mar-2024 2:27 PM
राजनीति में मेरे परिवार का अहम योगदान रहा, आपके सहयोग की आकांक्षी- मेनका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 31 मार्च।
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.मेनका देवी सिंह ने कहा कि भारतीय राजनीति में मेरे परिवार का अहम योगदान रहा , मेरे पिता स्व. राजा नरेश चंद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, वहीं आदिवासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन भर रहे । मेरी बड़ी बहन रजनीगंधा सिंह  को प्रथम सांसद होने का गौरव प्राप्त है । मेरी बड़ी बहन पुष्पा देवी सिंह भाजपा के नरहरि साय पूर्व मंत्री को हराकर सांसद बनीं और उनके पुत्र वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पराजित हुए थे।

 मेनका देवी सिंह ने पत्रकार वार्ता में आगे कहा कि 25 साल कांग्रेस के इस वनवास के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा रायगढ़ लोकसभा के लिए टिकट सारंगढ़ राजघराने को प्रदान किया है। आप सभी से निवेदन है कि - मेरे परिवार के  महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए मुझे अपना  सहयोग प्रदान करें। 

पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रत्याशी मेनका के साथ जिलाध्यक्ष कांग्रेस अरुण मालाकार , राजकमल अग्रवाल, गोपाल बाघे के साथ लगभग 25 पत्रकार उपस्थित रहे । उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र के अनुरूप में कार्य करने की बात कहीं।

मेनका देवी सिंह ने बताया कि - पुष्पा देवी ने सारंगढ़ जशपुर क्षेत्र के लिए रेल का मुद्दा और साथ ही साथ जर्जर सडक़ों को बेहतरीन स्वरूप देने की मुद्दा संसद में उठाई थी , जो पास तो हुआ लेकिन कार्य रूप में परिणित नहीं हो पायी । मैं मेरी बहन के इस अधूरे कार्य को पूरा करूंगी।

उन्होंने कहा कि - हमारे मुखिया राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरी पार्टी एक हो गई है। जशपुर से लेकर बिरनीपाली क्षेत्र तक कांग्रेसी एक है।  जितने वोट से 2019 का चुनाव कांग्रेस हारी थी, उससे कहीं ज्यादा वोटों से हम विजयी होंगे और यह विजय हर कांग्रेस कार्यकर्ता के मेहनत का परिणाम होगा। अब मोदी का तिलस्म रायगढ़ लोकसभा में टूटेगा, हम क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे। यह बदलाव की स्थिति आम मतदाताओं के मन में है। मोदी अपनी पराजय को देख रहा है और उस पराजय से उबरने के लिए कांग्रेस पर आरोप ऊपर आरोप लगा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर महादेव सट्टा ऐप का आरोप, कवासी लखमा के खिलाफ आरोप , कांग्रेस पर 1700 करोड़ का आयकर आरोप भाजपा लगा रही है । जो बेबुनियाद और झूठ का पुलिंदा है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news