सारंगढ़-बिलाईगढ़

दो स्थायी वारंटी बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार
01-Apr-2024 3:24 PM
दो स्थायी वारंटी बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार

सारंगढ़, 1 अप्रैल। पुलिस ने दो स्थायी वारंटी को बड़ी मशक्कत के बाद अलग - अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।

 जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा के निर्देश एवं न्यायालय के आदेश पर कोतवाली थानेदार भावना सिंह ने स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी आरंभ की है। सप्ताहभर पूर्व 9 स्थायी वारंटी गिरफ्तार हुए थे । बड़ी मशक्कत के बाद थानेदार भावना सिंह की टीम ने दो स्थायी वारंटियों को अलग - अलग स्थानों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों स्थायी वारंटी कई साल से फरारी काट रहे थे ।

विदित हो कि - जग्गू सहिस उर्फ समीर सहिस (42 वर्ष) आदर्श नगर चमड़ा गोदाम रायगढ़ का था, आज से 15 वर्ष पूर्व सारंगढ़ में मिस्त्री का काम करता था। सेंटरिंग प्लेट चोरी के मामले में उसको गिरफ्तार किया गया था , जमानत के बाद यह न्यायालय नहीं पहुंचा।

वहीं नंदलाल चौहान उर्फ नानू निवासी भजन डीपा सरिया (32 वर्ष) जो धारा 392 लूट का आरोपी था , लॉकडाउन के बाद से माननीय न्यायालय में पेशी पर नहीं गया , जिसके चलते इन दोनों के खिलाफ स्थायी वारंट जारी हुई।

काफी मशक्कत के बाद थानेदार भावना सिंह की टीम ने उन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की व आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news