गरियाबंद

धान से लदे ट्रक की चोरी, गिरफ्तार
01-Apr-2024 3:46 PM
धान से लदे ट्रक की चोरी, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 1 अप्रैल। नवापारा क्षेत्र में धान से लदे ट्रक की चोरी का मामला सामने आया है। आरोपी ने ट्रक समेत 8.50 लाख का धान पार कर भागने के फिराक में था, लेकिन पुलिस ने चोर के मंसूबों पर पानी फेर दिया। आरोपी को घेराबंदी कर धान और ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मामला नवापारा गोबरा थाने का है।

जानकारी के अनुसार ट्रान्सपोर्ट व्यवसायी जसवीर सिंह छाबड़ा ने नवापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रविवार 31 मार्च 2024 को अशोक लिलेंड ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीजी 3652 में धान लोडक़र नवापारा कविता राईस मिल खाली करने हेतु ड्राईवर सुमीत यादव कविता राईस मिल के सामने खड़ी कर चाय पीने चला गया था। चाय पीकर कुछ देर बाद वापस आया तो, ट्रक वहां से चोरी हो गया था। उसने गाड़ी मालिक से भी पूछा की गाडी को कहीं राईस मिल के अंदर तो नहीं ले गए, लेकिन गाड़ी मालिक ने इंकार कर दिया। ड्राईवर सुमीत यादव इधर-उधर पूछताछ की मगर गाड़ी का कोई पता नहीं चला। जिसके बाद थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आसपास के सीसीटीवही फुटेज खंगाले। कई कैमरो को खंगालने के बाद एक ट्रक कुरूद नारी की ओर जाने की सूचना मिली। जिसके बाद नवापारा थाना प्रभारी अवधराम साहू तत्काल अपने टीम के साथ रवाना हुई और ग्राम भरदा के पास संदिग्ध ट्रक को घेराबंदी कर रोका गया। पुलिस ने आरोपी को ट्रक सहित थाने लाकर पूछताछ की गई। पहले तो आरोपी ने गोलमाल जवाब दिया लेकिन पुलिस की कड़ाई से पूछताछ पर अपना जुर्म कबुल कर लिया।

आरोपी गिरफ्तार

नवापारा थाना टीआई अवध राम साहू ने बताया कि धान समेत ट्रक चोरी की सूचना मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 आरोपी देवराज ध्रुव (25) फिंगेश्वर का रहने वाला है, जिसके कब्जे से ट्रक व ट्रक में भरा धान को बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news