रायगढ़

बीजेपी को झोला उठा कर जाने की होगी शुरुआत-मेनका सिंह
02-Apr-2024 4:48 PM
बीजेपी को झोला उठा कर जाने की होगी शुरुआत-मेनका सिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 अप्रैल।
नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी के बयान पर कांग्रेस प्रत्याशी मेनका सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि 1976 में मेडिकल कॉलेज भोपाल से, डठठै पास कर इस क्षेत्र की पहली महिला डॉक्टर बनने के बाद मैंने किसी बड़े शहर के अस्पताल की नौकरी नहीं की। नर्सिंग होम नहीं खोला। 

इस पेशे से एक पैसा नहीं कमाया। बल्कि झोला लेकर सारंगढ़ के जंगली इलाकों में आदिवासियों के इलाज में जीवन गुजारा है। कोढ़, फाइलेरिया, टीबी, घेंघा और दूसरी बीमारियों पर उनके काम को दुनिया भर में सराहा गया है। और पिछले 40 साल हजारों आदिवासियों, और दलितों की जिंदगियां बचाने में उनका मुफ्त दवाइयों से भरा झोला ही मददगार रहा है। शायद इस बात से पूनम वाकिफ हो गयी हैं।

ज्ञात हो कि भाजपा नेत्री पूनम सोलंकी ने उन्हें झोला छाप डॉक्टर कहा था। डॉक्टर मेनका ने कहा कि पूनम अभी युवा है, और दूसरे आम युवाओं की तरह भारतीय जनता पार्टी की झोला छाप राजनीति से परेशान है। केंद्र की झोला छाप एंटायर इकॉनमिक्स ने देश पर ढाई सौ लाख करोड़ का कर्ज चढ़ा दिया है। बेरोजगारी और महंगाई से जनता त्राहि त्राहि कर रही है। ईडी- सीबीआई को वसूली गैंग बनाने वाली मोदी सरकार का झोला उठवाना अब तय कर लिया गया है।मेनका सिंह ने कहा कि रायगढ़ जिले को ऐसा सांसद चाहिए, जो रायगढ़ के मुद्दे, संसद में जाकर कहे। न कि दिल्ली की भाजपा का एजेंडा रायगढ़ में आकर चलाये। रायगढ़ की जनता की आवाज है कि उसे अब एक पढ़ा लिखा, समझ बूझ वाला प्रतिनिधि चाहिए।

इस बात की भनक लगते ही एक जीते हुए सांसद को रणक्षेत्र से भगाकर, अब एक नया प्रत्याशी लाई है। लेकिन रायगढ़ के जनता को एक रबर स्टाम्प की जगह, दूसरे रबर स्टाम्प को स्वीकार नहीं करेगी।

मेनका ने कहा कि लोगों का आक्रोश चरम पर है, और लोकसभा के इस चुनाव परिणाम के साथ, रायगढ़ जिले से भाजपा का झोला उठने की शुरुआत हो जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news