रायगढ़

उमेश संग रायगढ़ लोकसभा की कमान सम्हालेंगे अरूण गुप्ता
02-Apr-2024 10:01 PM
उमेश संग रायगढ़ लोकसभा की कमान सम्हालेंगे अरूण गुप्ता

पीसीसी ने बनाया रायगढ़ लोकसभा का वार रूम प्रभारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 2 अप्रैल। आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के अनुमोदन तथा पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के आदेश से प्रदेश के सभी 11 लोकसभा क्षेत्र के लिये वार रूम प्रभारी की नियुक्ति की गई है। जिसमें रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिये अरूण गुप्ता को वार रूम प्रभारी बनाया गया है। अरूण गुप्ता पूर्व मंत्री और रायगढ़ जिले के कद्दावर कांगे्रसी नेता कृष्ण कुमार गुप्ता के सुपुत्र हैं।

पूर्व मंत्री व लंबे समय से रायगढ़ के विधायक रहे कृष्ण कुमार गुप्ता के सानिध्य में रहते हुए अरूण गुप्ता ने 1980 के दशक में राजनीति में पर्दापण किया और उसके बाद से लेकर हुए लोकसभा, विधानसभा तथा स्थानीय निकायों व पंचायत स्तर के चुनावों में कांगे्रस के लिये काम करते रहे हैं। बताया जाता है कि अरूण गुप्ता का पूर्वांचल क्षेत्र में पुराने कांगे्रसियों के बीच अच्छा दबदबा है।

सार्वजनिक जीवन में वे रोटरी क्लब के अध्यक्ष रहे और अग्रसेन सेवा संघ से भी जुड़े हुए हैं। पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें भी रायगढ़ विधानसभा सीट का दावेदार माना जा रहा था। किंतु विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बावजूद उन्होंने कांगे्रस के लिये काम किया। कांगे्रस में गुप्ता परिवार की निष्ठा और अरूण की कांगे्रस के प्रति आस्था को देखते हुए इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्हें वार रूम प्रभारी बनाया गया है। देखना यह है कि अपने मार्गदर्शन में अरूण गुप्ता रायगढ़ लोकसभा में चुनाव के मद्देनजर विलुप्तता की ओर बढ़ रही कांगे्रस को किस पायदान पर ला पाते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news