रायगढ़

गांजा तस्करी, 2 पकड़ाए
03-Apr-2024 3:04 PM
गांजा तस्करी, 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 अप्रैल।
कोतवाली व कोतरा रोड पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों से सवा लाख का 11 किलो गांजा जब्त किया गया। 
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर जिले में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, मादक पदार्थ - अवैध शराब, गांजा पर कार्रवाई निरंतर जारी है। पुलिस की सक्रियता से गश्त के दौरान मुखबिर सूचना पर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेल्वे स्टेशन के पास तथा कोतरारोड़ थानाक्षेत्र अंतर्गत नंदेली तिराहा कोसमनारा के पास पुलिस टीम द्वारा गांजा बेचने ग्राहक तलाश रहे आरोपियों को पकड़ा गया है। दोनों कार्रवाई में दो आरोपियों से करीब 11 किलो गांजा कीमत 1 लाख 29 हजार रूपये का जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।  

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने वालों पर मुखबिर सक्रिय कर रखा गया है, जिन्हें सोमवार की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के बाहर शिव मंदिर के चबूतरे के पास एक व्यक्ति पि_ू बैग में मादक पदार्थ गांजा रख कर ग्राहक तलाश कर रहा है। तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर आरपीएफ के साथ मौके पर संदेही निगम कुमार जायसवाल को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया, जिसके पास से कुल 8 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 8 किलो 308 किग्रा कीमती 99 हजार का बरामद हुआ जिसकी विधिवत जब्ती की गई है। 

आरोपी निगम कुमार जायसवाल (22) सुरजपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा ओडिशा से गांजा बिक्री करने लाना बताया है। आरोपी पर थाना कोतवाली में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। 

थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति नंदिनी तिराहा कोसमनारा के पास थैली में मादक पदार्थ गंज रखकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश के इंतजार में खड़ा है। सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस टीम संदेही की घेराबंटी का रेड किया गया जो संदेही पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया। 

आरोपित राहुल पटेल (27) के कब्जे से 3 अलग-अलग पैकेट में करीब 3 किलो गांजा कीमत 30 हजार का बरामद किया गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news