रायगढ़

अपने बिछाये जाल में फंसा शिकारी, करंट से मौत
03-Apr-2024 4:51 PM
अपने बिछाये जाल में फंसा शिकारी, करंट से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 अप्रैल।
वन्यप्राणियों के शिकार के लिये बिछाये गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर बीती देर रात एक शिकारी की ही मौत हो गई। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटे रेगडा निवासी सूरज किस्पोट्टा (21) पिता रमेश किस्पोट्टा आदतन शिकारी है। सूरज गांव की ही एक विवाहिता महिला को पत्नी बनाकर अपने साथ रखा है। सोमवार की रात पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और फिर उसने अपने एक अन्य साथी गेंदू मिंज और अपनी पत्नी को अपने साथ रात करीब 1 बजे के आसपास लामीदरहा जंगल ले गया। इसी बीच वन्यप्राणियों के शिकार के लिये बिछाये गए करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से मौके पर ही सूरज किस्पोट्टा की मौत हो गई।

करंट की चपेट में आकर सूरज की अचानक मौत हो जाने के बाद डरे सहमे उसकी पत्नी और उसका दोस्त अपने-अपने घर पहुंचे और परिजनों को इस घटना से अवगत कराया गया। पहले तो परिजनों ने इस घटना को छुपाने का प्रयास किया गया परंतु यह घटना पूरे गांव में आग की भांति फैल चुकी थी। जिसके बाद गांव ग्रामीणों की सूचना के बाद चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए मृतक के साथी को हिरासत में लेकर थाने लाकर पूछताछ कर रही है।

लगातार दी जाती है समझाईश
छोटे रेगडा के सरपंच ने बताया कि कई बार गांव के ग्रामीणों को इस तरह के कार्य से दूर रहने की समझाईश दी जा चुकी है। इस तरह के कार्य से कभी वन्यप्राणियों के अलावा कभी-कभार इंसान भी इसकी चपेट में आकर असमय अपनी जान गंवा देते हैं। बीती रात हुई घटना भी इस तरह की है जंगल में करंट लगाने वाला ही करंट की चपेट में आ जाता है।

घटना को छुपाने का हुआ प्रयास
बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात वन्यप्राणी के शिकार के लिये बिछाये गए करंट की चपेट में आकर सूरज किस्पोट्टा की मौत के बाद परिजनों ने घटना को छुपाने के इरादे से पहले घर में ही उसके मौत होनें की बात कही गई। लेकिन जंगल में शिकार के लिये बिछाये करंट प्रवाहित तार के चपेट में आने की मौत होनें की बात सामने आ गई।

आदतन शिकारी था मृतक- रेंजर
इस संबंध में रायगढ़ वन परिक्षेत्र की रेंजर लीला पटेल ने बताया कि मृतक आदतन शिकारी था। कई बार उसे रंगे हाथ पकडऩे का प्रयास किया गया था। इस बार खुद ही अपने ही बिछाए तार में फंस गया। विद्युत विभाग कि सूचना पर पुलिस एवं फॉरेस्ट के स्टाफ मौके पर पहुंचे। घटना राजस्व भूमि पर घटित हुई है। चक्रधर नगर थाने की पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news