गरियाबंद

पीठासीन व मतदान अफसर के प्रशिक्षण का निरीक्षण, दिए निर्देश
04-Apr-2024 2:19 PM
पीठासीन व मतदान अफसर के प्रशिक्षण का निरीक्षण, दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 4 अप्रैल।
देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में भी आचार संहिता लागू है। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गरियाबंद जिले में 26 अप्रैल को मतदान होगा। जिले में निष्पक्षता और त्रुटि रहित मतदान संपादित करने के लिए अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिले में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय, आईटीएस कॉलेज गरियाबंद और शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज गरियाबंद में आयोजित किया गया।

मंगलवार को जिले में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों को चुनाव संबंधी  प्रशिक्षण कार्यक्रम में 1 हजार 340 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने तीनों कॉलेजों में जाकर विभिन्न कक्षाओं में चल रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। साथ ही मतदान से संबंधित बारीकियों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किये। 

उन्होंने प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों को कहा कि लोकसभा निर्वाचन में मतदान कार्य को निष्पक्षता और त्रुटिरहित तरीके से संपादित करने के लिए प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारियों को बारीकी से समझें। ताकि मतदान के दिन यदि कोई समस्या आई तो तत्काल उसका निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य लोकतंत्र का महापर्व है। इसलिए सभी अधिकारी-कर्मचारी गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्वाचन संपादित करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। सभी समयबद्ध और अनुशासन का पालन करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मतदान दिवस में होने वाले गतिविधियों एवं चुनावी प्रक्रियाओं की जानकारियों को अच्छे से समझे, जिससे मतदान दिवस में मतदान प्रक्रियाओं से संबंधित परेशानी न हो। इस अवसर पर एडीएम  अरविन्द पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गोलछा, एसडीएम विशाल महाराणा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर  हितेश पिस्दा, अर्पिता पाठक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

कलेक्टर अग्रवाल ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण में दी जा रही सभी नियमों का बेहतर ज्ञान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षाणार्थी ईवीएम और वीवीपैट मशीन की गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखे। प्रशिक्षण के लिए दिये गये प्रशिक्षण सामग्रियों का अच्छे से अध्ययन करे, जिससे सभी निर्वाचन प्रक्रियाओं की जानकारी कंठस्थ रहे। किसी भी प्रकार की कन्फ्यूजन की स्थिति में प्रशिक्षण में मौजूद मास्टर ट्रेनर से तत्काल प्रश्न पूछकर अपना डाउट क्लियर करे। उन्होंने सीआरसी, मॉकपोल, ईव्हीएम क्लोजिंग, ईव्हीएम सीलिंग, निर्वाचन प्रपत्रों के संधारण आदि की समयबद्ध तैयारी को प्रशिक्षण में अच्छे से सीखने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी प्रशिक्षण कक्षों में शामिल मतदान अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के भी निर्देश दिये। जिससे ग्रुप में प्रशिक्षण से संबंधित सूचना और नवीनतम जानकारियों को साझा किया जा सके। उन्होंने प्रशिक्षण अवधि में बताये गये जानकारियें से संबंधित सवालों का प्रतिदिन टेस्ट भी आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news