रायपुर

बर्जेस स्कूल में नौनिहाल आधुनिक तकनीक से पढ़ेंगे
12-Apr-2024 8:53 PM
बर्जेस स्कूल में नौनिहाल आधुनिक तकनीक से पढ़ेंगे

रायपुर, 12 अप्रैल। बर्जेस इंगलिश स्कूल की 55 सालों बाद नई पहल 55 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में शहर के बच्चों को भविष्य घड़ रहे शिक्षण संस्थान ने अब नई पहल की है। उसने विद्यार्थियों के साथ ही अब नौनिहालों की जिम्मेदारी भी ली है। सीबीएसई से एफ्लीएटेड स्कूल में अब नर्सरी से किंगर गार्डन केजी टू तक पढ़ाई होगी। यानी एक बार माता-पिता ने अपने बच्चों का दाखिला यहां करवाया और बच्चों ने ध्यान से पढ़ाई की तो बारहवीं तक उन्हें किसी दूसरे स्कूल में जाने नहीं भटकना होगा।

भविष्य में वे यहां कॉलेज की पढ़ाई भी कर सकेंगे, यदि शिक्षण संस्था का प्लान योजनानुसार सफल रहा। प्ले ग्रुप में मॉन्टेसरी बेस्ड बेस्ट टीचिंग का इंतजाम किया गया है। यहां आइडियल स्टूडेंट व टीचर मिलेंगे। 24 बच्चों पर एक टीचर रखा जाएगा। न्यू अल्ट्रा मॉर्डन लर्निंग टूल्स, एक्सपीरीयेंस्ड एंड स्किल्ड टीचर्स, एयर कंडीशंड क्लास रूम, एक्सीलेंट एंड सेफ प्ले जोन, आइडियल एनवायर्मेंट टू नर्चर एंडग्रुप स्किल्स फॉर चाइल्ड, अफोर्डेबल ट्यूशन फी व अत्याधुनिक झूले यहां की विशेषता हैं। साथ ही सबसे पहले 50 एडमिशन लेने वाले बच्चों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।  इस वर्ष प्री नर्सरी, नर्सरी, केजी 1 , केजी 2 के लिए अत्यंत आधुनिक शिक्षा पद्धति से तैयार सेटअप का विधिवत उद्घाटन किया जा रहा है। 

शाला की प्राचार्या निशिता हंसा दास ने बताया कि शाला को आज 50 वर्ष से अधिक समय हो गया है। आज आवश्यकतानुसार शिक्षा के स्वरूप में नर्सरी से बदलाव कर आधुनिक तकनीक से सुसज्जित कक्षाओं का निर्माण किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news