रायपुर

एनआईटी में अंबेडकर पर भाषण स्पर्धा में प्रथम आयुष द्वितीय अंश
13-Apr-2024 8:53 PM
एनआईटी में अंबेडकर पर भाषण स्पर्धा में प्रथम आयुष द्वितीय अंश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अप्रैल। डॉ. अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में भारतीय न्याय संहिता 2023 के प्रासंगिक अनुभागों और नए आपराधिक कानूनों के विभिन्न प्रावधानों पर एक जागरूकता सेमिनार और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस समारोह के मुख्य संरक्षक एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ एन वी रमना राव रहे। साथ ही संरक्षक डीन (एकेडमिक्स) डॉ श्रीश वर्मा और सीडीसी के प्रमुख डॉ समीर बाजपई रहे। सेमिनार के सह-संरक्षक डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) डॉ नितिन जैन रहे। समारोह के मुख्य वक्ता, शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ कॉलेज,रायपुर के विधि विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ भूपेंद्र करवंदे रहे। सेमिनार का आयोजन एनएसएस क्लब के प्रभारी डॉ गोवर्धन भट्ट और बीएनएस के नोडल ऑफिसर डॉ वाय. विजय बाबू के कुशल निर्देशन में हुआ। इस दौरान संस्थान के रजिस्ट्रार डॉ पी वाय ढेकने, फैकल्टी मेंबर्स और विद्यार्थी मौजूद रहे।

सेमिनार का शुभारंभ निदेशक डॉ एन वी रमना राव डॉ भूपेंद्र करवंदे ने भी संबोधित किया ।भाषण प्रतियोगिता  में प्रथम स्थान पर आयुष मिश्रा, द्वितीय स्थान पर अंश श्रीवास्तव और तृतीय स्थान पर मंथन घोड़ेश्वर रहे । अंत में डॉ. गोवर्धन भट्ट ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news