रायपुर

राहुल ने रोजगार, महंगाई कम करने नहीं देश को लूटने का काम किया-अरुण साव
15-Apr-2024 3:54 PM
राहुल ने रोजगार, महंगाई कम करने नहीं देश को लूटने का काम किया-अरुण साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अप्रैल।
उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। श्री साव ने कहा कि, राहुल गांधी मुद्दाविहीन हैं। मैं पूछता हूं राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी दूर करने के लिए क्या प्रयास किया है? सिर्फ सवाल करने से कुछ नहीं होगा। 70 साल में सिर्फ देश को लूटने का काम किया है। उन्होंने कुछ काम किया होता तो आज ये बोलने की नौबत नहीं आती।

श्री साव रायपुर निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में विकसित, आत्मनिर्भर और लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का वादा किया है। महिला, युवा, गरीब और किसानों के उत्थान पर जोर दिया गया है। भाजपा ने वास्तविक मुद्दों को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र तैयार किया है।

इंडी गठबंधन के आरक्षण वाले बयान पर श्री साव ने कहा कि, ये भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है। ये लोग देशवासियों को भटकाने का काम कर रहे हैं। आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता। डॉ भीमराव आंबेडकर के संविधान को कोई बदल नहीं सकता। इंडी गठबंधन के लोग देश को बांटने, फुट डालने व तोडऩे का काम काम रहे हैं। देश की जनता समझदार है, इन परिवारवादियों की बातों में नहीं आएगी। 

भूपेश बघेल के महादेव सट्टा वाले बयान पर श्री साव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा आखिर किसके संरक्षण में चला। उन्हें आरोप लगाने का अधिकार नहीं हैं। बघेल खुद महादेव सट्टा मामले में आरोपी है। 508 करोड़ रुपए लेने के आरोप लगे हैं। 

जनता सब जानती है। भाजपा सरकार में दोषियों पर कार्रवाई होगी।  आबकारी घोटाले की कार्रवाई पर श्री साव ने कहा कि, मामले की एजेंसी जांच कर रही है। जिसकी भी संलिप्तता होगी, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news