रायपुर

फायनेंस कंपनी का डायरेक्टर अपह्रतों से छूटा, फिरौती में मांगा था 25 लाख और फार्चुनर कार
16-Apr-2024 4:11 PM
फायनेंस कंपनी का डायरेक्टर अपह्रतों से छूटा, फिरौती में मांगा था 25 लाख और फार्चुनर कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अप्रैल।
 फिरौती में 25 लाख और फार्चुनर कार की मांग करते हुए फायनेंस कंपनी के डायरेक्टर के अपहरण का मामला सामने आया है। इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर जब अपह्रत युवक व परिजनों की भीड़ टिकरापारा थाने के सामने जुटी तब मामले का खुलासा हुआ । इसमें कार्रवाई को लेकर  पुलिस की भूमिका पर उंगली उठ रही है। वह इसलिए कि दो दिन पहले के इस मामले में दो युवकों को तो पकड़ा लेकिन प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत औपचारिक कार्रवाई की गई। राजधानी के कमल विहार इलाके में रहने वाले निखिल कोसले का परसों रविवार को अपहरण किया गया था। निखिल  एनएलआईटी  फाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर है। उसे होम लोन करवाने के बहाने चार युवकों ने  कमल विहार चौक ओवर ब्रिज के नीचे बुलाया और  स्विफ्ट डिजायर कार में लेकर भागे। और शहर के बीच सुभाष स्टेडियम के पीछे ले जाकर  मारपीट की। इसी दौरान पीडि़त निखिल कोसले, उनके  चंगुल से भागकर नगरघड़ी चौक पहुंचा। और अपने पिता को फोन  पूरी आपबीती बताई। पिता ने 112 को कॉल किया तो दो युवक हिरासत में लेकर टिकरापारा थाने के हवाले किए गए थे। अपहर्ता 25 लाख नगदी और फॉर्चूनर कार फिरौती के रूप में की मांग कर रहे हैं । बताया गया है कि अपह्रता युवक , निखिल के परिचित हैं  । निखिल और पिता ने कल टिकरापारा थाने में लिखित शिकायत की । इसमें अपहृत युवकों  के नाम  इरफान खान,जुबेर,राजू, सुनील साहू, डागा और बिट्टू समेत परवेज बताए गए हैं। पुलिस ने पकड़े गए दो युवकों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की । शेष फरार हैं। इसे लेकर निखिल, पिता  और परिजन थाने पहुंचे है।

पिता 13 तारीख से चक्कर काट रहे 
निखिल ने मीडिया को बताया कि वे लोग एफआईआर दर्ज कराने दो दिन से भटक रहे। मेरे पिता 13 तारीख से थाने के चक्कर काट रहे। जब हमने सीसीटीवी फूटेज दिखाया तब आज एफआईआर दर्ज कर रही है पुलिस। निखिल के मुताबिक आरोपियों में से केवल इरफानुल खान को ही जानता हूं, जो मुझे होम लोन के केस दिलवाता है। उसके अलावा किसी को नहीं जानता। आरोपियों में एक ने मुझे फोन कर कमल विहार चौक बुलवाया, फिर वहां से कार में बिठाकर सुभाष स्टेडियम लेकर आए। जहां दो बाईक में चार और युवक पहुंचे और मारपीट की। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news