गरियाबंद

दानवीर भामाशाह की जयंती मनी
22-Apr-2024 3:05 PM
दानवीर भामाशाह की जयंती मनी

हिंदू समाज का गौरव है दानवीर भामाशाह -रोहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 22 अप्रैल। राजिम भक्तिन माता समिति के द्वारा हिंदू हृदय सम्राट तैलिक कुलभूषण दानवीर भामाशाह का जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधायक रोहित साहू मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने कहा कि दानवीर भामाशाह की दानशीलता संपूर्ण हिंदू समाज के लिए गौरव की बात है। उनका जीवन मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित रहा। यह साहू समाज के लिये गौरव की बात है। जब भारत का बेटा महाराणा प्रताप देश के लिए लड़ाई लड़ रहा था और जब उनके खजाना खाली हुआ तो तेली समाज का बेटा दानवीर भामाशाह ने अपने खजाना लूटा कर मातृभूमि के आन-बान शान और गौरव की रक्षा के लिए सर्वस्व समर्पण कर दिया है। निश्चित ही दानवीर भामाशाह संपूर्ण भारतवर्ष के लिए गौरव का विषय है। हमें गर्व है कि हम उसके वंशज हैं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि दानवीर भामाशाह हिंदू समाज को गौरांवित किया है उनके जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करते हैं। दानवीर भामाशाह के जो योगदान है। उसे आने वाले हजारों हजारों वर्षों तक याद किया जाता रहेगा।

मंदिर समिति के  अध्यक्ष लाला साहू ने कहा की अपनी संपूर्ण संपत्ति दान कर मातृभूमि की रक्षा करने वाले महान दानवीर भामाशाह की दानशीलता की पराकाष्ठा को आज तक किसी ने लांघ नहीं सका। इतनी अकूत संपत्ति दानवीर भामाशाह ने महाराणा प्रताप को दान किए थे। जयंती समारोह में समिति के संरक्षक बोधन साहू, गौकरण साहू, रूपेंद्र साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष टीकम साहू, शारदा लोकनाथ, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जैन समाज के सदस्य उगम कोठारी, परिक्षेत्र अध्यक्ष कार्तिक राम साहू, डॉ. दुजराम साहू, गोवर्धन साहू ने भी सम्बोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में समिति के उपाध्यक्ष नूतन साहू, रामकुमार हिरवानी, महामंत्री लोकनाथ साहू, छवि साहू, संगठन मंत्री छवि साहू, विष्णु डॉ पोषण साहू, खोमन साहू, डॉ ओमप्रकाश साहू, उमेन्द्र साहू, ईश्वर साहू, शिव साहू, रामजीवन साहू, दानेश्वर साहू, होरीलाल साहू, नन्दकुमार साहू, राधेश्याम साहू, परीक्षित साहू, खेमलाल साहू, चेतन राम साहू, मुरली साहू, डमरू साहू, मीडिया प्रभारी पूरन लाल साहू, आनंद साहू, वात्सल्य साहू, सुनीति साहू, ममता साहू, माधुरी साहू, सरपंच बहरापाल अंजू साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news