दन्तेवाड़ा

मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना, 17 तक करें आवेदन
23-Apr-2024 10:14 PM
 मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना, 17 तक करें आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 23 अप्रैल। मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनांतर्गत प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीडि़त-प्रभावित क्षेत्रों मे स्थित शालाओं में अध्ययनरत् प्रतिभावान विद्यार्थियों को उत्कृष्ट एवं स्कूली-शिक्षा के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं (इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं सीएसीएस क्लैट तथा एनडीए) में सफल होने हेतु सघन तैयारी कराई जाती है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु राज्य में प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किये गये है।

इस संबंध में सर्व प्राचार्यों, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा मण्डल संयोजकों को निर्देशित किया गया है कि उनके अधीनस्थ विकासखण्ड स्तर, शासकीय, अद्र्धशासकीय, केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में प्राक्चयन परीक्षा में शामिल करायें। इसके अलावा नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवार के बच्चों को संस्था में सीधे प्रवेश दिया जाएगा। परंतु इसके लिए  नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवार को संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। सत्र 2024-25 में इन विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 23 अप्रैल से 17 मई रात्रि 12 बजे तक एवं आवेदन पत्र की त्रुटि सुधार 18 मई से 20 मई तक तथा प्रवेश हेतु प्राक्कलन परीक्षा की तिथि 09 जून 2024 को निर्धारित की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news