दन्तेवाड़ा

बचेली चैम्पियंस लीग: विजेता बनी बचेली चैलेंजर्स की टीम
22-Apr-2024 10:13 PM
बचेली चैम्पियंस लीग: विजेता बनी बचेली चैलेंजर्स की टीम

 आईपीएल के तर्ज पर  पहली बार नगर में आयोजित हुई क्रिकेट स्पर्धा, 8 टीमें शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 22 अप्रैल। आईपीएल की तर्ज पर दंतेवाड़ा जिले के बचेली नगर में बचेली चैपिंयस लीग का आयोजन किया गया। जिसका फाइनल मुकाबला 20 अप्रैल, शनिवार को नगर के केन्द्रीय विघालय मैदान में खेला गया। फलड लाईट टेनिस बॉल क्र्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच बचेली चैलेजर्स व महाराजा रॉयल्स के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरो में चैलेंजर्स ने 93 रन बनाए। रनों की पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम 49 रन ही बना सकी। चैलैजर्स ने 44 रनो से मैच अपने नाम किया व खिताब पर कब्जा जमाया। इस तरह का यह पहला प्रतियोगिता था जो बचेली में आयोजित हुआ।  5 अप्रैल से शुरू हुए मैच में 8 टीमें थी। विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व नकद पुरुस्कार दिया गया। साथ ही कई व्यक्तिगत पुरस्कार थे जिसमें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज उदय शर्मा, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रवीण यादव, मैन ऑफ द टूर्नामेंट वासुदेव मांझी, फाइनल मैच मैन ऑफ द मैच सरोज रहे।

पहली बार रात्रिकालीन प्रतियेागिता बीसीएल क्रिकेट लीग आयेाजित हुई थी। स्थानीय खिलाडिय़ों की प्रतिभा को एक मंच प्रदान करने के उदेश्य से आईपीएल की तरह ही नीलामी के माध्यम से आठ टीमें बनाई गई थी। जिसमें बचेली कैपिटल के मालिक डीएस यादव,बचेली चलेंजर्स के मालिक सुमित सरकार, महाराज रॉयलस के हरीश शर्मा व निलेश पाटले, टीम एवेंजर्स के आनंद प्रसाद, बचेली वारियर्स के परमेश्वर, टीम इम्युर्टेल्स के जितेन्द्र चौधरी, अमलेदू चक्रवर्ती, तारक साहा, करण, टीम डिस्ट्रॉयर्स के नरेंद्र चौधरी, अंडर 19 बचेली टीम के मालिक थे दीपक यादव  व शक्ति थे। सभी ने टीम खरीदे थे।

इस के आयोजन में डीएस यादव ने महत्व पूर्ण योगदान दिया। अपने समय के अच्छे क्रिकेटर रहे डीएस यादव आज वर्तमान में बचेली में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हरसम्भव प्रयास करते है।

महाराजा रॉयल्स की दंतेवाड़ा में एम्स स्थापना की मंागा  को लेकर प्रतियेागिता में उतरी थी। उनके जर्सी पर वी वांट एम्स के स्लोगन को अंकित कर पूरी टूर्नामेंट खेली।

मैच के आयोजन में नगर के अन्य लोगों का अच्छा समर्थन व योगदान मिला जिसमेें राजू जायसवाल, सुनील साहू, बीना साहू, सतीश प्रेमचंदानी, बाबा होटल, रजत माहेश्वरी, राम केश्वरवानी, विक्रम अग्रवाल, मनोज, कमलेश, बचेली थाना प्रभारी, अरविन्द कुंजाम, मनीष, सूखेन, कमेटी में विकास कुमार, अविनाश दास, रोनबर्ग डेविड कुक्कु, उदय शर्मा, संदीप मंडल, जीशान, इरफान खान, विकास ठाकुर, अमन, आसिफ, निखिल, अमन कश्यप, रिजवान, वेनु, विशाल व अहम योगदान रहा।

 पूरे प्रतियेागिता के दौरान बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों ने मैच का लुत्फ उठाया। कमेटी ने एनएमडीसी प्रबंधन का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने अच्छा मैदान व लाइटस की व्यवस्था कराई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news