दन्तेवाड़ा

कार्यों में लाएं प्रगति - कलेक्टर
23-Apr-2024 10:12 PM
कार्यों में लाएं प्रगति - कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 23 अप्रैल। जिला प्रशासन की समस्या बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी द्वारा विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई।

  बैठक में कलेक्टर ने लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया संपन्न करने के लिए संबंधित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को बधाई सहित आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चूंकि अभी भी आदर्श आचार संहिता जारी है, अत: कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय ना त्यागे। इसके अलावा इस अवधि में जनहित से जुड़े निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें। इसके साथ ही कलेक्टर ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में विभागीय एजेंडा के कार्यों की प्रगति के बारे में जानना चाहा और चल रहे कार्यों को त्वरित गति से प्रगति लाने की बात भी कहीं।

 कलेक्टर ने जिला खनिज न्यास निधि अंतर्गत चल रहे, निर्माण कार्यों एवं पीएमजीएसवाय के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए पूर्व में संचालित कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली और कहा कि जो भी निर्माण कार्य पूर्व में संचालित किए गए थे। उसमें प्रगति लाकर द्रुत गति से कार्यों को पूर्ण करें। इसके अलावा उन्होंने आवास योजनाओं की अद्यतन स्थिति  की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से हितग्राहियों से संपर्क कर आवास निर्माण कार्य में प्रगति लाएं। इसके अलावा बैठक में जन शिकायत, जन दर्शन, संपर्क तथा अन्य प्रकार की शिकायत संबंधी पोर्टल दर्ज प्रकरणों के त्वरित निराकरण कर फाइलों को तत्काल विलोपित करने के संबंध में भी निर्देश दिए गये।

 इस दौरान कलेक्टर ने नगर पालिका परिषद बचेली के शौचालय संबंधी शिकायत को गंभीरता से लेकर नगर पालिका सीएमओ को जल्द से जल्द अच्छे गुणवत्ता युक्त शौचालय निर्माण के भी निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने पीएचई तथा नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत अप्रैल एवं मई में हितग्राहियों को पेयजल संबंधी कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्व रंजन और एसडीएम जयंत नाहटा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news