दन्तेवाड़ा

इंटक ने किया नर्सों का सम्मान
13-May-2024 10:42 PM
इंटक ने किया नर्सों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

किरंदुल, 13 मई। एमएमडब्ल्यू यूनियन द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्सेस डे पर एनएमडीसी परियोजना चिकित्सालय एवं शासकीय 30 बिस्तर अस्पताल किरंदुल में कार्यरत नर्सों को सम्मानित किया गया।

विदित हो कि अपनी सेवा समर्पण और त्याग के लिए विश्व विख्यात नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस को अंतरराष्ट्रीय नर्सेस डे के रूप में मनाया जाता है।

अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए.के. सिंह के दिशानिर्देशानुसार शासकीय 30 बिस्तर अस्पताल किरंदुल में नर्सेस को सम्मानित किया गया तथा परियोजना चिकित्सालय में आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर परियोजना चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज व्ही. लाल, डॉ. अंजू शाह, मेट्रन सिस्टर उर्मिला जार्ज सहित समस्त नर्सेस तथा स्टॉफ की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) की ओर से कार्यालय सचिव राजेन्द्र यादव ने स्वागत उद्बोधन में ब्रिटिश नर्स एवं समाजसेवी फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जीवनी एवं उनकी सेवाओं के बारे में सारगर्भित प्रकाश डाला गया।   वरिष्ठ सदस्य बी एल तारम ने शुभकामना संदेश देते हुए इस वर्ष की थीम ‘हमारी नर्सें-हमारा भविष्य, देखभाल की आर्थिक शक्ति’ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए नर्सेस की सेवाभाव और स्वस्थ समाज की परिकल्पना में उनके महत्व पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

परियोजना चिकित्सालय परिवार की ओर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज वी. लाल एवं स्टॉफ नर्स लक्ष्मी कश्यप ने यूनियन द्वारा सम्मानित किये जाने पर एमएमडब्ल्यू यूनियन का आभार व्यक्त किया।

अनिल शार्दूल द्वारा स्वरचित कविता का पाठ किया गया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष त्रिलोक बांधे तथा आभार व्यक्त  संगठन सचिव राकेश लाल द्वारा किया गया।

सम्मान समारोह को सफल बनाने में उपाध्यक्ष शादाब जिलान, कोषाध्यक्ष ओम कुमार साहू,  जी. रवि,  सुधांशु ओझा, सैयद जिया उल हसन, पी. एल. साहू, टीकम साहू, जे.पी. गुप्ता, केसर कोर्राम सहित यूनियन के पदाधिकारी गण, सदस्यगण तथा परियोजना चिकित्सालय स्टॉफ उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news