राजनांदगांव

दो सडक़ हादसों में तीन मौतें
09-May-2024 12:47 PM
दो सडक़ हादसों में तीन मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 9 मई।
राजनांदगांव जिले में दो अलग-अलग सडक़ हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना डोंगरगांव क्षेत्र के चंदिया-संबलपुर मार्ग पर मोटर साइकिल भिड़ंत में दो युवक की जान चली गई, वहीं दूसरी घटना राजनांदगांव-डोंगरगांव मार्ग स्थित घोरदा में एक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगांव क्षेत्र के चंदिया-संबलपुर मार्ग पर बुधवार को गिदर्री के रहने वाले रूपेश कुमार (24) अपनी बाईक से रिश्तेदार भूमि पटेल (12) और दामिनी पटेल (12) को उमरवाही से अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान चंदिया-संबलपुर मार्ग में अंधा मोड़ में उसकी बाइक को सामने से आ रही दूसरी बाईक ने जोरदार टक्कर मार दी। दूसरा बाईक सवार चोवाराम रावटे संबलपुर का रहने वाला था। आपसी टक्कर में दोनों बाईक में सवार 4 लोग इधर-उधर गिर पड़े। घायलों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान रूपेश पटेल और चोवाराम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक चालक काफी जख्मी हुए थे। मोटर साइकिल भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों बाइक के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।  हादसे में गंभीर रूप से घायल भूमि और दामिनी को डोंगरगांव सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में राजनंादगांव मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि इसमें भूमि पटेल की स्थिति काफी गंभीर है।  

बुधवार देर शाम को डोंगरगांव-राजनांदगांव रोड स्थित घोरदा में दो वाहनों के बीच एक बाइक सवार चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रामपुर और घोरदा के बीच बुधवार शाम 5 बजे के आसपास राजनांदगांव लखोली के रहने वाले अभिषेक दुबे अपनी मोटर साइकिल से डोंगरगांव से राजनांदगांव की ओर आ रहा था। इस दौरान सामने जा रही एक ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दी। जिससे बाइक सवार सीधे ट्रक में जा टकराया।  बाइक सवार के पीछे चल रही एक मालवाहक वाहन ने उसे पीछे जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गई।

  मिली जानकारी के मुताबिक मृतक पेशे से मेडिकल प्रतिनिधि के तौर पर काम करता था। लालबाग पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।  
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news