राजनांदगांव

युगांतर में समर कैंप का शानदार समापन
09-May-2024 2:02 PM
युगांतर में समर कैंप का शानदार समापन

राजनांदगांव, 9 मई। युगांतर पब्लिक स्कूल में समर कैंप का शानदार समापन हुआ। दस दिवसीय आयोजन नगर की सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए रखा गया था। जिसमें उन्होंने योगा, जुम्बा, बैडमिंटन, स्केटिंग, कराटे, चैस, स्वीमिंग, चित्रकला, कैलीग्राफी, नृत्य, संगीत, रोबोटिक्स के प्रशिक्षण के साथ एडवेंचर्स स्पोट्र्स का भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस आयोजन में विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ नगर के सभी स्कूलों विद्यार्थियों के बीच गजब का उत्साह दिखलाई पड़ा। बच्चे स्केटिंग, स्वीमिंग आदि गतिविधियों में निखार लाते नजर आए। बच्चों के पालकगण भी अपने बच्चों की प्रतिभा विकसित होने पर आल्हादित दिखलाई पड़े।

बच्चों ने नई उमंग और उत्साह के साथ इस कैंप में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को विकसित किया। इस दौरान बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समर कैंप में विभिन्न राज्यों से आए विद्यालय में कार्यरत प्रशिक्षकों द्वारा सेवाएं दी गई। जिसमें खेल शिक्षक राजेंद्र तिवारी, रामनाथ रजक, नवनीत द्विवेदी, दीपक धुर्वे, संतोष यादव, टुकेश्वर चंद्राकर, पारख साहू, खेवन निषाद, रेणुका साहू, रामप्रसाद, कला शिक्षक अजय चौरसिया, ज्ञानेश पटेल, डांस टीचर प्रवीण राजन, अमिषा सोनी, गोपी पटेल, अक्षय केहरि, आकांक्षा चतुर्वेदी, सुशील यादव, स्मिता नायर, तनुश्री मुखर्जी ने समर कैंप प्रभारी वंदना सिंह के मार्गदर्शन में इस आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने में अहम योगदान दिया।

इस अवसर पर विनोद सदानी, विनय डड्ढा, मिश्रीलाल गोलछा, सुशील कोठारी, अजय सिंगी, नरेंद्र कोटडिया, डॉ. मधु पी. चौधरी, दिनेश प्रताप सिंह सहित युगांतर परिवार ने बड़ी संख्या में नगर के विद्यार्थियों द्वारा अपनी प्रतिभा को विकसित करने पर हर्ष प्रकट किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news