रायपुर

पुलिस अधिकारियों ने किए योगासन
20-May-2024 7:36 PM
पुलिस अधिकारियों ने किए योगासन

फिलहाल मानसून के इंतजार में तापमान 40 से 42 डिग्री से. बना रहा।

रायपुर, 20 मई। योग को दैनिक दिनचर्या में प्रोत्साहित करने एम्स ने विशेष योगोत्सव 2024 का आयोजन किया। इस अवसर पर विभिन्न योग आसन की मदद से आधुनिक जीवन शैली की कई बीमारियों को दूर करने के बारे में विस्तार से जानकारी  दी गई। योगोत्सव में प्रमुख रूप से विभिन्न प्रकार के आसन से शरीर को मजबूत बनाने और प्राणायाम की मदद से आक्सीजन लेकर खुद को तनाव मुक्त करने और शरीर को स्वस्थ रखने के भी टिप्स दिए गए ।कायर्पालक निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत)अशोक जिंदल ने कहा कि स्वस्थ रहने में योग का महत्वपूर्ण योगदान है। भारत में मोटापाए शुगर और बीपी के बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए योग के माध्यम से इन्हें दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात  अभियान की  जानकारी दी और कहा नशा मुक्ति में योग प्रमुख उपाय है। उन्होंने एम्स के कार्यक्रम की सराहना की ।

इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर ;योग डॉ. विक्रम पई ने कहा कि योग पर निरंतर शोध और अनुसंधान से सिद्ध हुआ है कि कई बीमारियों का कारगर इलाज योग के माध्यम से संभव है। आयुष के संयुक्त निदेशक सुनील दास ,विवेक भारतीए प्रो. आलोक अग्रवाल अधिष्ठाता ;शैक्षणिक प्रो. रेनू राजगुरु चिकित्सा अधीक्षक,  डॉ सुनील राय सहित विभिन्न चिकित्सक और पुलिस अधिकारी, केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्?स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्?थान (सीपेट )और आयुर्वेद कालेज से आए संकाय सदस्य और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों ने भाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news