रायपुर

9 हजार वेतन में गुजारा नहीं, सफाई मित्र हड़ताल पर गए
22-May-2024 2:15 PM
9 हजार वेतन में गुजारा नहीं,  सफाई मित्र हड़ताल पर गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मई। 
कल गुढिय़ारी में की गई मारपीट के बाद आरोपी के गिरफ्तार न किए देने के विरोध में  डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली रामकी कंपनी के सभी सफाई मित्र हड़ताल पर चले गए हैं। बुधवार को  शहर के किसी भी मोहल्ले में कचरा एकत्रित  नहीं हुआ । कर्मचारियों ने आज हड़ताल कर दिया है, कल मारपीट की घटना पर थाने में शिकायत भी की गई थी मगर कार्रवाई नहीं होने से आज सभी ने काम बंद कर दिया है।

अचानक हड़ताल से निगम कोई  वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पाया है। सभी हड़ताली कर्मचारी दलदल सिवनी  कलेक्शन प्वाइंट में एकत्रित हो गए। गाडिय़ां वहीं पार्क कर दिया है। 
पुलिस ने मामला कल ही दर्ज कर लिया था लेकिन आरोपी के फरार होने से पकड़ा नहीं जा सका है। मोहित मोनू साहू नाम के युवक ने आसकरण कोसले नाम के सफाई मित्र के साथ मारपीट की थी।

इन सफाई मित्रों ने बताया कि आज की हड़ताल वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हैं। दलदल सिवनी और गोकुल नगर कलेक्शन सेंटर में कुल 400 गाडिय़ां के एक हजार कर्मचारी काम करते हैं । इनमें ड्राइवर, हेल्पर शामिल हैं। इन्हें 10300,9700 रूपए वेतन दिया जा रहा है । सभी कर्मचारी रायपुर से बाहर के हैं सो वे यहां 3500-4000 तक किराए के मकान में रहते हैं। और शेष राशि भोजन भत्ते के लिए अपर्याप्त है। कचरे के साथ कबाड़ लेने पर कुछ पैसे मिल जाते रहे, लेकिन कंपनी उसमें भी कमीशन मांग रही है। वेतन वृद्धि की मांग लगातार करते हैं और रामकी प्रबंधन नजरअंदाज किए हुए है। आज सुबह से हड़ताल पर जाने के बाद भी न तो प्रबंधक योगेश कुमार ने चर्चा की न निगम की ओर से किसी अधिकारी ने।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news