रायपुर

जिलों में मानसून कंट्रोल रूम 1 जून से गठित होंगे
22-May-2024 2:16 PM
जिलों में मानसून कंट्रोल रूम 1 जून से गठित होंगे

6-7 को दिल्ली में बैठक 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मई।
समय पर आ रहे मानसून को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने अतिवृष्टि बाढ़ से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। राहत आयुक्त एवं सचिव अविनाश चंपावत ने सभी कलेक्टरों को पत्र भेज कर 1 जून से कंट्रोल रूम गठित करने के निर्देश दिए। और मानसून पीक पर होने के दौरान नदियों के जलस्तर पर नजर रखने कहा है । और सभी आवश्यक उपकरणों ,बचाव सामग्री सी व्यवस्था करने होंगे। ऐसे इलाकों की पहचान कर सारी व्यवस्थाएं करें जहां हर वर्ष बाढ़ आती है। प्रभावितों के लिए कैंप बनाए जाएं। साथ ही बांधों से पानी छोडऩे को लेकर सभी विभाग समन्वय से काम करें। दूसरी ओर केंद्रीय गृह विभाग ने मानसून को देखते हुए 6-7 जून को सभी राज्यों के राहत आयुक्तों की बैठक बुलाई है। इसमें चंपावत और विशेष सचिव रमेश शर्मा शामिल होंगे। बता दें कि मानसून 13 जून को जगदलपुर और 16 तक रायपुर और 21 तक सरगुजा पहुंचने की संभावना है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news