रायपुर

आइस्क्रीम-उधार का पैसा मांगने पर डंडे से बेदम पिटाई, हाथ तोड़ा
22-May-2024 2:18 PM
आइस्क्रीम-उधार का पैसा मांगने पर  डंडे से बेदम पिटाई, हाथ तोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मई।
राजधानी में कल अलग-अलग थाना इलाकों में मारपीट की घटनाए हुई है। इनमें उधार पैसा के लेनदेन, रंजिश और घर के सामने दोपहिया पार्क करने की बात पर आरोपी ने डण्डा और पत्थर से हमला किया है। इससे दो लोगों को चोट आई है उनके हाथ फ्रेक्चर भी हुए। पुलिस ने अलग- अलग मामले में आरोपी के खिलाफ 294, 323, 506, 427, 325, 34 का अपराध दर्ज किया है। 

टिकरापारा इलाके में मंगलवार को एक  आइस्क्रीम बेचने वाले को  आइस्क्रीम का पैसा मांगना महंगा पड़ गया। आरोपी योगेश साहू ने पैसा मांगने पर आईस्क्रिम बेचने वाले की डण्डे से पिटाई कर दी। वह बुरी तरह घायल हो गया।

जगेश्वर पाव ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह चौबे कालोनी में रहता है। और ठेले पर  आइस्क्रीम बेचने का काम करता है। कल वह अपना ठेला लेकर संजय नगर  आइस्क्रीम बेचने गया हुआ था। वह दोपहर को संजय यादव स्कूल के पास खड़ा था तभी वहां योगेश साहू उसके पास  आइस्क्रीम लेने आया और  आइस्क्रीम लेकर जाने लगा। तभी जगेश्वर के द्वारा पैसा मांगने पर योगेश ने तू मेरे से पैसा मांगता है कह कर गाली गलौज करने लगा। जिसे मना करने पर वही पास में रखे डण्डे से जगेश्वर पर हमला कर दिया। जिससे जगेश्वर के हाथ में गंभीर चोट आई उसका हाथ फे्रक्चर हो गया। 

इसी प्रकार तेलीबांधा इलाके में सुभाष नगर देवारपारा के पास शराब पीने पैसा मांगने पर नहीं दिया तो मुथरू देवार ने सोहित सोनी को किसी चीज से मारकर चोट पहुंचाया। खरोरा इलाके में मंगलवार को उधार पैसा लेनदेन की बात को लेकर मारपीट हो गई।

ग्राम चकवे निवासी खिलावन चेलक ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि लोकनाथ चेलक, गोपी चेलक और जीतू ने डण्डे से मारकर फ्रेक्चर कर दिया। देवपुरी पेट्रोल पम्प के पास कल शाम पिता पुत्र के साथ मारपीट हो गई। अज्ञात लडक़ों ने किसी बात पर पत्थर से हमला कर वहां से भाग निकले। इधर कबीर नगर में भी घर के सामने दोपहिया पार्क करने हटाने की बात पर विवाद हो गया। मीडिया कालोनी निवासी नवेद खान ने विजय, कुलदीप,अजय यादव के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज कराया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news