रायपुर

स्काउट-गाइड ने मठ के कुएं बावड़ी में की सफाई
22-May-2024 7:35 PM
स्काउट-गाइड  ने मठ के कुएं बावड़ी में की सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मई। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयं सेवकों ने  ऐतिहासिक जैतूसाव मठ में जल संरक्षण के लिए कुएं बावड़ी में सफाई की। मठ समिति के सचिव महेंद्र अग्रवाल एएलटी-स्काउट हेमधर साहू ने बताया कि-एक कुंआ व बावड़ी का जल एक गांव-बस्ती को जल की पूर्ति की क्षमता रखता है, इसलिए  उसके संरक्षण की आवश्यकता है।

जिला संगठन आयुक्त बालकदास राऊत ने कुएं के अहाता की चूने से रोवर्स अनिश रामटेके, यश भारती,दीपक साहू के सहयोग पुताई की। जल संरक्षण के कार्यक्रम में  आचार्य सुमित शास्त्र, आचार्य सौरभ शास्त्री -राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त स्काउट,दीपक पाठक, मोहम्मद बब्बू खान, रामचंद्र का योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news