रायपुर

एम्स में पीजी छात्र ने इंजेक्शन लगाकर, तो दूसरा ट्रेन से कटा
22-May-2024 7:35 PM
एम्स में पीजी छात्र ने इंजेक्शन लगाकर, तो दूसरा ट्रेन से कटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मई। राजधानी रायपुर में एक युवक ने ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना तिल्दा रेलवे स्टेशन की है। हालांकि युवक के खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बिलासपुर से रायपुर जाने वाली ट्रेन तिल्दा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पहुंचने वाली थी। इससे पहले एक युवक पटरी पर आकर लेट गया। ट्रेन जैसे प्लेटफार्म पर पहुंची, युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना में युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। घटना लगभग बुधवार सुबह 9:30 का बताया जा रहा है। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय नीतेश कुमार निषाद के रूप में हुई है, जोकि गरियाबंद के फिंगेश्वर के परसदा कला वार्ड क्रमांक 3 का निवासी है। हालांकि युवक के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) के पीजी हॉस्टल में एक मेडिकल छात्र ने आत्महत्या की । मृतक छात्र का नाम रंजीत भुजन है।

ओडिशा के  भुवनेश्वर का रहने वाला था और रायपुर एम्स में इंटर्नशिप कर रहा था।  मौके पर पहुंची आमानाका पुलिस ने मर्ग कायम कर कमरे की तलाशी ली। जहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने मौके से छात्र का लैपटॉप, मोबाइल जब्तकर रूम को सील कर दिया है. वहीं उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। आमानाका पुलिस छात्र द्वारा कोई मेडिसिन इंजेक्शन लगाकर सुसाइड करने की आशंका जाता रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news