रायपुर

तृतीय श्रेणी पदों पर अनुकंपा पदों का बंधन समाप्त हो
22-May-2024 7:39 PM
तृतीय श्रेणी पदों पर अनुकंपा पदों का बंधन समाप्त हो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मई। छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत शासकीय सेवकों के दिवंगत होने पर परिवार के आश्रित सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किए जाने का प्रावधान हमारे पूर्वजों के लंबे संघर्ष के बाद प्रारंभ हुआ था। वर्तमान में तृतीय श्रेणी पदों पर सीमा बंधन होने तथा चतुर्थ श्रेणी पद पर सीमा बंधन न होने से चतुर्थ श्रेणी के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति नियुक्ति कर्ता अधिकारी प्रदान कर दे रहे हैं। किंतु तृतीय श्रेणी में सीमा बंधन लागू होने से पीडि़त परिवारों को भटकना पड़ रहा है। प्रदेश के संभागायुक्त एवं कलेक्टर पदों की जानकारी मंगाकर नियुक्ति की प्रक्रिया कर रहे हैं। कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मांग की है कि तृतीय श्रेणी के पदों पर भी सीमा बंधन तत्काल समाप्त होना चाहिए। कांग्रेस सरकार में 10% सीमा बंधन होने पर सत्तारूढ़ दल के नेताओं द्वारा उसका विरोध किया जाता था, धरना प्रदर्शन में जाकर इसे समाप्त करने का आश्वासन दिया जाता था। लेकिन सत्ता में आने के बाद 10त्न सीमा बंधन को बढ़ाकर 25% किया गया है। सीमा बंधन न हटने से आश्रित परिवार अपने विभाग,कलेक्टर कमिश्नर व मंत्रालय तक चक्कर काट रहे हैं। सीमा बंधन समाप्त होने पर जिस विभाग में कर्मचारी दिवंगत हुआ है उसी विभाग में आश्रित परिवार को अनुकंपा नियुक्ति मिल सकता है। श्री झा ने कहा है कि सरकार दुखी परेशान व मानवीय संवेदनाओं के आधार पर उन्हें लाभ देना चाहती है तो सीमा बंधन तत्काल हटाया जाना चाहिए। अन्यथा पीडि़त परिवार गोल-गोल रानी,इतना इतना पानी, मैं तेरा नाना, तू मेरी नानी की भांति भटकते रहेंगे।

ठाकुर अजय सिंह का निधन 22 मई को सुबह 11.45 पर हो गया, उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान सिविल लाइंस से मारवाड़ी श्मशान घाट शाम 5.30 बजे निकलेगी, वे पूर्व असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल व अधिवक्ता स्व.ठाकुर विजय सिंह के सगे छोटे भाई , अधिवक्ता ठाकुर आनंद मोहन सिंह के चाचा एवम क्षितिज मोहन सिंह (रूपल ) के पिताजी थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news