रायपुर

प्रावीण्य सूची में गड़बड़ी, विद्या मंडलम की सचिव हटाई गई
22-May-2024 7:40 PM
प्रावीण्य सूची में गड़बड़ी, विद्या मंडलम की सचिव हटाई गई

रायपुर, 22 मई। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम की परीक्षा के प्रावीण्य सूची में गड़बड़ी की खबरें सामने आने पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कड़ी कार्रवाई की है। देर रात जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम की सचिव अलका दानी को प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए उनके मूल पदस्थापना में वापस भेज दिया गया है। वहीं परीक्षा प्रभारी रहे सहायक संचालक लक्ष्मण प्रसाद साहू को निलंबित कर उनका मुख्यालय सयुक्त संचालक कार्यालय बस्तर किया गया है। इसके साथ ही विद्या मंडलम के स्टेनो, डाटा एंट्री ऑपरेटर संतोष ठाकुर एवं लिपिक वर्ग 3 परमेश्वर दयाल चौबे को उनके पदों से बर्खास्त कर दिया गया है। इस संबंध में श्री अग्रवाल ने संस्कृत विद्यमंडल की परीक्षाओं में हुई गड़बडिय़ों के संबंध एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर एक सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन मागा है। इस मामले में मंडल ने नए सिरे से प्रावीण्य सूची बनाने के लिए पुन: टेबुलेशन शीट का अवलोकन करने का फैसला किया है। इस सूची में जिस छात्रा ने परीक्षा नहीं दी थी। उसे सर्वोच्च नंबर दिए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news