रायपुर

अम्बुजा माल के प्रबंधक को नोटिस
22-May-2024 7:41 PM
अम्बुजा माल के प्रबंधक को नोटिस

रायपुर, 22 मई। जोन 9 की टीम ने इलाके के आवासीय परिसरों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली का स्थल निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि स्वर्ण भूमि, अम्बुजा माल, मैग्नेटो माल, सायाजी के परिसरों का में रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया।इसमें अम्बुजा माल में रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थिति खराब एवं असंतोषजनक मिली।इस पर अम्बुजा माल प्रबंधक को 3 दिन के भीतर जियो हाईड्रोलॉजिस्ट से रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणली को ठीक करवाकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये गए हैँ। साथ ही सायाजी के प्रबंधक को रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की सफाई करवाने कहा गया है। स्वर्ण भूमि एवं मैग्नेटो माल में रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली संतोषप्रद पायी गयी। जोन 9 नगर निवेश विभाग ने जोन क्षेत्र में अम्बुजा माल प्रबंधक को निरीक्षण के बाद परिसर में रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली को तीन दिन के भीतर जियो हाईड्रोलॉजिस्ट से ठीक  करवाकर पर अनिवार्य रूप से चलित व व्यवस्थित फोटोग्राफ सहित निगम जोन 9 नगर निवेश विभाग को सूचना देने निर्देशित किया है। अन्यथा की स्थिति में प्रणाली को ठीक नहीं कराये जाने पर प्रति वर्ष भूखण्ड क्षेत्रफल पर प्रति 100 वर्ग मीटर पर 1000 रू. की दर से वार्षिक शास्ती आरोपित करते हुए नियमानुसार अर्थदण्ड की कार्यवाही प्रस्तावित करने की चेतावनी दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news