रायपुर

ओवररेट बंद हुआ तो वसूली का नया तरीका
22-May-2024 7:42 PM
ओवररेट बंद हुआ तो वसूली का नया तरीका

पैसा लेकर नहीं दे रहे बोतल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मई। शहर के देशी शराब दुकानों में शौकीन एक नई तरह की वसूली का शिकार हो रहे हैं। यह वसूली ,ओवर रेट का धंधा बंद होने के बाद से चल रही है। शौकीन बताते हैं कि दुकान के सेल्स मेन,सुपरवाइजर नोट तो ले लेते हैं लेकिन पौवा अद्धी बोतल नहीं देते।

यह कारोबार राजधानी के अमूमन सभी देशी दुकानों में चल रहा है । शाम को भीड़ के समय यह धंधा हो रहा। शहर के गोकुल नगर, संतोषी नगर, भाठागांव,मोवा,सड्ढू की दुकानों में जाने वाले शौकीनों ने  यह जानकारी दी है। उनका कहना है कि सेल्समेन या काउंटर में बैठा सुपरवाइजर खरीददार से क्वार्टर, अध्दी और बोतल का  पैसा तो लेकर माल नही देते। ऐसा वे खिडक़ी में भीड़ के समय करते हैं। एक साथ दो से तीन हाथ नोटो के साथ आगे बढ़ते ही ये लोग सभी नोट तो ले लेते हैं लेकिन बोतल किसी एक को ही देते हैं। जिन्हें नहीं मिलता उनके मांगने पर पहले पैसा  मांगते हैं। जबकि वो दे चुका होता है । आपत्ति करने पर बाहर तुम लोग निपट लो कहकर चलता कर देते हैं। इसकी शिकायत को लेकर इन्हें किसी का भी डर नहीं। उल्टा कहते हैं कि आबकारी अफसर आएगा पैसा लेकर चला जाएगा। बता दे कि इन सरकारी शराब दुकानों में पूरा कारोबार प्लेसमेंट कंपनी के कर्मचारी काम कर रहे हैं। बीते तीन वर्ष के दौरान इन लोगों ने ओवर रेट के नाम पर शौकीनों की जेब काटी और सरकार को चपत लगाया । अब यह नया तरीका निकाल लिया है। अफसर यदि वेश बदलकर दुकान की लाइन में खड़े रहे तो लूट कई अन्य तरीके भी पता चलेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news