बिलासपुर

स्कूली बच्चों के लिए शुरू हुआ जिला स्तरीय समर कैंप ‘पंख’
23-May-2024 1:30 PM
स्कूली बच्चों के लिए शुरू हुआ जिला स्तरीय समर कैंप ‘पंख’

निगम कमिश्नर ने करियर संबंधी दिए टिप्स, कराया जाएगा शहर भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 23 मई। सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए समर कैंप का आयोजन बहतराई स्टेडियम में किया जा रहा है। जिला स्तरीय समर कैंप के पहले दिन आज निगम कमिश्नर अमित कुमार ने बच्चों से संवाद किया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। जिला स्तरीय समर कैंप ‘पंख’ में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के लगभग 200 छात्र छात्राएं शामिल हैं।

जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से आए छात्रों ने निगम कमिश्नर से प्रश्न किए जिसका उत्तर उन्होंने दिया । ग्राम लिमतरी के छात्र कल्याण कौशिक ने कलेक्टर बनने के संबंध में उनसे मार्गदर्शन लिया। कुछ छात्रों ने उनसे स्पोर्ट्स और  इंजीनियरिंग क्षेत्र में कैरियर विकल्पों पर चर्चा की। स्कूली बच्चों ने समर कैंप को उपयोगी बताते हुए कहा कि इस माध्यम से वे बहुत कुछ सीख सकेंगे जो वे अपने गांव में रहकर नही सीख पाते। छात्रों ने व्यवस्था को लेकर भी खुशी जताई,बच्चों ने कहा कि कैंप में सीखी गई बातों को वे अपने गांव के बच्चो तक भी पंहुचाएंगे।

बहतराई स्टेडियम  में आयोजित कैंप में सुदूर क्षेत्रों और आदिवासी स्कूली बच्चों को विशेष रूप से शामिल किया गया है। जिला स्तरीय समर कैंप में सुदूर क्षेत्रों के स्कूली बच्चों को शहर भ्रमण मनोरंजक क्षेत्रों का भ्रमण कराया  जाएगा साथ ही  समर कैंप में बच्चों के लिए प्रतिदिन  मनोरंजक और ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।जिससे बच्चे नई विधा सीख सकें।

समर कैंप के पहले दिन आयोजित कार्यक्रम में  विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, और मिड ब्रेन एक्टिविटी कराई गई। आदिवासी विभाग के  सहायक आयुक्त सीएल जयसवाल, स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक राजकुमार मिश्र शिक्षा विभाग से डॉ. अनिल तिवारी, अनुपमा राजवाड़े डीएमसी, शिक्षक शिक्षिकाएं और निगम के अधिकारी कर्मचारी इस अवसर पर मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news