रायपुर

अब उमस बढ़ रही, आज भी बारिश के आसार
23-May-2024 2:11 PM
अब उमस बढ़ रही, आज भी बारिश के आसार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मई।
गर्मी के बीच प्रदेश में बुधवार शाम जमकर बारिश हुई। उमस और गर्मी से परेशान लोगों को गर्मी से राहत मिली है।  राजधानी में कल शाम तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई है।  बारिश के चलते घरों से बिजली गायब रही तो वहीं बाहर तेज हवा के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

शाम हुए बारिश और अंधड़ से शहर के आसपास के इलाकों में होडिऱ्ग पोस्टर फटे वहीं कहीं कही पर सडक़ किनारे बारिश से पेड़ गिर गए। इससे शाम रात आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं मौसम विभाग ने गुरूवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है। समुद्र से आ रहा नमी और सिस्टम बनने के कारण रायपुर दुर्ग समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर में थोड़ी-बहुत बादल छाए रहेंगे। प्रदेश में अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है। 

बिलासपुर, सरगुजा समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं बेमेतरा में सबसे ज्यादा 43.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया।  सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री नारायणपुर में रिकॉर्ड किया गया।

इन जिलों में बारिश के आसार: मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार को सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश की संभावना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news