रायपुर

तालाब समतलीकरण को लेकर दो पक्ष उलझे
23-May-2024 2:12 PM
तालाब समतलीकरण को लेकर दो पक्ष उलझे

मामूली बात पर मारपीट के दो और मामले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मई।
पुलिस ने तालाब समतली करण,और पड़ोसियों के बीच मारपीट के मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है। 
घटना खरोरा इलाके के ग्राम ईलदा का है। गांव में गर्मी के मौसम में तालाब सुखजाने के बाद रोजगार गारंटी के तहत तालाब समतली का काम चल रहा था। इसी दौरान समतली करण से नाखुश ग्राम के ही धनेश साहू, कांति साहू, भगवती रोशन और उसके अन्य साथियों ने काम कारा रहे महेश डहरिया के साथ उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस बिच दोनों ने एक दूसरे को हाथ मुक्का और डण्डा से मारपीट की है। बुधवार को धनेश ने महेश डहरिया, चंद्रपाल, मुकेश , उमेश और अन्य के खिलाफ थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर दोनों पक्षों से पूछताछ कर आरोपी के खिलाफ 294,323, 506, 34 का अपराध दर्ज किया है।

उधर आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम  में बुधवार को मामुली बात को लेकर महेंद्र और सनत टण्डन के बीच विवाद हो गया। दोनों किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की दोनों ने थाना जाकर एक दूसरे के खिलाफ मारपीट करने का अपराध दर्ज कराया। 

पुलिस ने महेंद्र टण्डन और सनत टण्डन और उसके साथियों को थाना बुलाकर पूछताछ की। दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।  ग्राम नरसिंगपुर में कल मारपीट  हो गई। अंजली जांगड़े ने रोशन निषाद, धर्मेंद्र निषाद के खिलाफ उसके भतीजे से बजरन मारपीट आरोप लगाया है। रोशन और धर्मेंद्र ने अंजली जांगडे के भतीजे प्रकाश घृतलहरे का रास्ता रोककर गाली गलौज कर हाथ मुक्का और ईट से हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस ने अंजली जंागड़े की रिपोर्ट पर रोशत और धर्मेद्र निषाद के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news