रायपुर

आरंभ जैन यूथ मीट एवं करियर काउंसलिंग शिविर शनिवार को
23-May-2024 7:01 PM
आरंभ जैन यूथ मीट एवं करियर काउंसलिंग शिविर शनिवार को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 मई। दिगंबर जैन समाज पंचायत सेवा समिति ,शंकर नगर,रायपुर के तत्वावधान में इस एक दिवसीय नि:शुल्क शिविर का आयोजन 25 मई से किया जा रहा है । जो  रात्रि 7 बजे से 10 वृंदावन हॉल, सिविल लाइन्स, रायपुर में किया जा रहा है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया कि आरंभ जैन यूथ मीट एवं करियर काउंसलिंग अभी तक का सब से बड़ा एक दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर है। जो ब्रह्मचारी सुनील (डीजीएम बीएसएनएल) के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में करियर काउंसलिंग विशेषज्ञ विजय चोपड़ा शिक्षाविद एवं मोटिवेशनल स्पीकर करियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

शिविर का उद्देश्य- धर्म के विषय में आज बच्चों के मन मे संशय की स्थिति बनी रहती है, जिसका समाधान प्राय: माता-पिता के पास भी नहीं होता। ऐसी समस्या के समाधान एवं जीवनोपयोगी संस्कारों का उत्कृष्ट रूप से सुदृढ़ आरोपण करना इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य है। साथ ही लौकिक शिक्षा का महत्व एवं उसमें सफलता के आधार बिंदु, लौकिक तकनीकी शिक्षा के आधार पर कार्य क्षेत्र एवं भविष्य निर्माण की संभावनाएं तलाशना, जैन धर्म के प्रति रुचि जागृत करने हेतु उपयोगी जानकारियां प्रदान करना भी इस शिविर का उद्देश्य है। इस शिविर में भाग लेने आयु सीमा 13 वर्ष से 23 वर्ष रखी गई है। शिविर में भाग लेने गूगल के माध्यम से फॉर्म भरकर अपना नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं। शिविर में बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी आमंत्रित हैं। इस एक दिवसीय शिविर में मुख्य अतिथि  सुनील कुमार जैन अजमेरा विशेष सचिव ऊर्जा  विशिष्ट अतिथि  अनिल जैन  पूर्व सदस्य, अल्पसंख्यक आयोग, छत्तीसगढ़ उपाथित रहेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news