रायपुर

इंडी गठबंधन के लोग संविधान की भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे-देव
23-May-2024 7:51 PM
इंडी गठबंधन के लोग संविधान की भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे-देव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 मई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस कथन का तीखा प्रतिकार करते हुए न्यायालय की खुली अवहेलना करार दिया है, जिसमें ममता बनर्जी यह कहती नजर आ रही हैं कि मैं कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करूंगी, बंगाल में मुसलमानों को ओबीसी आरक्षण देना नहीं छोड़ूंगी।

श्री देव ने आरक्षण को लेकर दिए गए एक ऐतिहासिक फैसले के बाद बनर्जी के वायरल हुए वीडियो का हवाला देकर कहा कि ममता बनर्जी का कथन न केवल संविधान की आत्मा को लहूलुहान करने वाला है, अपितु इससे यह भी एकदम साफ हो गया है कि संविधान और आरक्षण के नाम पर झूठा प्रचार करके कांग्रेस और भाजपा विरोधी दल देश को भ्रमित करने का शर्मनाक कृत्य कर रहे हैं।

 श्री देव ने कहा कि  ममता बनर्जी संविधान की रक्षा की शपथ लेते हुए मुख्यमंत्री बनी हैं और संविधान से ऊपर कोई भी नहीं है। राहुल गांधी संविधान की पुस्तक लेकर फिरते रहते हैं लेकिन ऐसे मुद्दों पर जब हाई कोर्ट का फैसला आ जाता है और  तुष्टीकरण का पर्दाफाश होता है, तो चुप्पी साध लेते हैं।

नक्सलियों से सरकार चलाने के भी सुझाव ले लें-बैज

इधर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली के दौरे से गुरुवार दोपहर रायपुर लौटे एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में राहुल गांधी के मीडिया पर लगाए गए आरोपों के संबंध में कहा कि राहुलजी ने कुछ ही बड़े मीडिया संस्थानों के लिए कहा था। सीएम साय राहुल के बयानों को गलत ढंग से पेश कर रहे हैं। साय बताएं क्या भाजपा ने विज्ञापन नहीं दिया। पुनर्वास नीति पर नक्सलियों से सुझाव मांगने की पहल पर बैज ने कहा नक्सलियों से सरकार चलाने के लिए भी सुझाव ले लें। सरकार नक्सल उन्मूलन को लेकर कनफ्यूज हैं। केन्द्र और राज्य के गृहमंत्री अलग-अलग बातें करते हैं। इनके पास पुनर्वास की कोई नीति नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news