बस्तर

बस्तर में न घटे कवर्धा जैसी घटना, पुलिस ने चलाया अभियान
25-May-2024 11:08 PM
बस्तर में न घटे कवर्धा जैसी घटना, पुलिस ने चलाया अभियान

 सवारी बैठाकर ले जाते मालवाहक गाडिय़ों को रोका, उतारे गए ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 25 मई। पुलिस ने अभियान चलाकर मालवाहक गाडिय़ों में सवारी बैठाकर ले जाने वाहनों को रोका और ग्रामीण उतारे गए। चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में अभी कुछ दिन पहले सवारियों को भरकर ले जा रही पिकअप हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में 19 ग्रामीणों की मौत हो गई। इस घटना से न सिर्फ कवर्धा बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में इस व्यवस्था को रोकने अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में बस्तर पुलिस ने भी मालवाहक वाहनों में सवारियों को न बैठाने की हिदायत देते हुए चेकिंग अभियान शुरू किया गया है।

इसी तारतम्य में शनिवार को पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के निर्देशन में विगत कुछ दिनों में लगातार मालवाहक गाडिय़ों में सवारी बिठाए जाने और उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद इन वाहनों से होने वाले दुर्घटना को रोकने के लिए शहर एवं शहर के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर मालवाहक वाहनों को रोककर उसके सवार यात्रियों को उतारकर तथा वाहन चालक एवं यात्रियों को लगातार समझाइस देने का कार्य किया जा रहा था।

शहरी क्षेत्रों के थानों के  अलावा लोहंडीगुड़ा, बड़ाजी, बस्तर, चित्रकोट, बक़ावंड, करपावंड, भानपुरी, कोड़ेनार, परपा थाना क्षेत्र में पिकअप वाहनों को रोककर सवारी न बैठाने एवं यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में चेतावनी दी गई।

 आने वाले दिनों में ऐसे होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी तथा आदेश के उल्लंघन करने पर वैधानिक चालानी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news