बस्तर

ग्रामीण के घर रखा आईईडी ब्लास्ट, 2 महिलाएं घायल
26-May-2024 11:05 PM
ग्रामीण के घर रखा आईईडी ब्लास्ट, 2 महिलाएं घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 26 मई। सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भीमापुरम में रविवार की सुबह एक ग्रामीण के घर अचानक से आईईडी ब्लास्ट होने से घर में मौजूद दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, चूंकि घटनास्थल अंदरुनी क्षेत्र होने के कारण घायल महिलाओं को अब तक बाहर नहीं लाया जा सका है।

बताया जा रहा है कि जगरगुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भीमापुरम में रविवार की सुबह एक ग्रामीण के घर में आईईडी ब्लास्ट हुआ। घर में मौजूद दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।

 वहीं रविवार को जगरगुंडा में बाजार होने के कारण आसपास के क्षेत्रों से भी ग्रामीण सामान खरीदने के लिए आते हंै, जिसके चलते काफी भीड़ रहता है, वहीं ऐसा भी सूत्रों से पता चला है कि नक्सलियों ने आने वाले दिनों में किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से ग्रामीण के घर में आईईडी छुपा कर रखे हुए थे, लेकिन इसका उपयोग नक्सली कर पाते उससे पहले ही हादसा हो गया।

 घटना की जानकारी लगने के बाद से पुलिस टीम रवाना किये जाने की बात भी सामने आई है, वहीं घायल महिलाओं को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की बात भी कही जा रही है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जगरगुंडा से 7 किमी दूर भीमापुरम गाँव पड़ता है, जिसके कारण टीम अभी वहां नहीं गई है, घायल महिलाओं को वहां से निकालने के लिए टीम भेजा जा रहा है, घायलों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। घायल महिलाएं बाहर आने के बाद ही घटना की पूरी जानकारी मिल सकेगी।

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news