रायपुर

सुबह पहले आयुक्त ने देखी सकरी सडक़, फिर चला जेसीबी
20-Jun-2024 8:01 PM
सुबह पहले आयुक्त ने देखी सकरी सडक़, फिर चला जेसीबी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जून। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने जोन 2 के  के.के. रोड मौदहापारा में मस्जिद के समीप से गुरूनानक चौक जाने वाले बायपास मार्ग का निरीक्षण किया। उनके साथ ईई  शेखर सिंह, सहायक अभियंता  पी.डी. घृतलहरे भी रहे।

 आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान मार्ग के दोनों ओर बडी संख्या में किए गए अवैध कब्जो से रेड के  मार्ग के सकरा होने को  देखा। आयुक्त ने इन  सभी अवैध कब्जो को अभियान चलाकर पूरी तरह हटाकर मार्ग को कब्जा मुक्त करने कहा।  इसके बाद  लगभग 15 अवैध कब्जो को जेसीबी से हटाया गया। अभियान के दौरान मार्ग क्षेत्र में लगभग 20 डम्पर कचरा एवं कबाड सडक़ से हटाकर मार्ग को यातायात के लिए जनसुविधा की दृष्टि से सुगम सुव्यवस्थित बनाया गया।

तेलीबांधा तालाब का निरीक्षण भी किया

आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने आज दूसरी बार  तेलीबांधा तालाब में नैनो स्केल फाईको न्यूट्रींट्स के छिडक़ाव का अभियान का निरीक्षण किया।   अधिकारियों ने बताया कि  छिडक़ाव  से लगभग 90 प्रतिशत मछलियां सुरक्षित कर ली गई हैं। श्री  मिश्रा ने  अधीक्षण अभियंता को छिडक़ाव अभियान की पर्यावरण सुधार हेतु सतत मॉनिटरिंग करने कहा है ताकि  मछलियों की जीवन सुरक्षा हो सके।

  आयुक्त ने अधिकारियों को तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव में 2 नये फौव्वारे लगवाकर उसे आमजनों को स्वस्थ मनोरंजन देने शीघ्र प्रारंभ करने कहा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news